घने कोहरे के कारण पलट गई ट्रक, तब मालूम चला आलू के नीचे थी शराब
नवादा – बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बाद भी कारोबारी बाज नही आ रहे . आए दिन बिहार में पुलिस के द्वारा शराब की खेप को पकड़ी जा रही ताजा मामला नवादा का हैं जंहा एक पिकउप भान तेज गति से झरखण्ड के कोडरमा की ओर से आ रही थी कि वंही nh 31 पर स्तिथ छपरा मोड़ के पास घने कोहरे के कारण पलटी मार दी सुबह सुबह गस्त कर रही रजौली पुलिस की नजर उस पलटी मारी पिकउप भान पर पड़ी जंहा सर्च करने के बाद आलू के बोरे के नीचे से 34 कार्टन विदेशि शराब को जब्त किया गया सभी शराब पंजाब निर्मित थी वंही चालक मौके से फरार हो गया. रजौली पुलिस आलू के बोरे की आड़ में छुपा कर लाई जा शराब के साथ उस पिकउप को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई ।