शर्मनाक – धर्म की नगरी काशी में भाजपा नेता के बैंक्वेट हाल में हो रहा था ये अधर्म.

जावेद अंसारी.

वाराणसी. काशी, पावन धरती, भगवान भोले की नगरी, जहा आने से ही पापो का नाश हो जाता है. उस धर्म की नगरी काशी में अब पाश्चात्य संस्कृति शायद अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. शायद इसी संस्कृति की एक झलक कल देखने को मिली जब भेलूपुर पुलिस ने एक भाजपा नेता के बैंक्वेट हाल पर छापा मार कर वहा हो रहे अर्धनग्न डांस के दौरान शराब और शबाब की चलती एक पार्टी पकड़ी. इस पार्टी को रेव पार्टी से कम्पेयर करके देखा जा सकता है क्योकि सूत्रों की माने तो यहाँ मादक पदार्थ के साथ भारी मात्रा में अन्य आपत्तिजनक चीज़े भी बरामद हुई है. मामला बीती रात नगर के थाना भेलूपुर के दुर्गा कुण्ड इलाके में स्थित बत्रा बैंक्वेट का है.

बेटी की उम्र की लडकियों का देख रहे थे डांस.

वही गिरफ्तार कुछ धनाढ्य ऐसे भी है जिनकी आयु काफी है. यानि उनकी औलादे उन लडकियों के उम्र की होंगी जो उनके सामने नग्न अथवा अर्धनग्न अवस्था में नाच रही थी. कहने को संभ्रांत परिवार की दुहाई देने वाले इन धनाढ्यो के सम्बन्ध में समझ नहीं आता है कि आखिर ऐसी कैसी सम्भारंतता है जो इस प्रकार के कार्यक्रमों का हिस्सा बनकर वह बैठे थे,

पुलिस को सुचना मिली कि बत्रा बैंक्वेट जो एक भाजपा नेता का है के यहाँ नगर के कुछ रईस और उनकी औलादे व अवांछनीय तत्वों के द्वारा शराब के नशे में चूर होकर अश्लील डांस के जरिये एक पार्टी मनाने के बहाने रंगरलिया मनाया जा रहा है। जानकारी थाना भेलूपुर के प्रभारी अशेषनाथ सिंह को जरिये मुखबीर होने के बाद हरकत में आई भेलूपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 25 पुरुषों, 7 युवतियों सहित 1 महिला को नग्न अवस्था मे डांस करते गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आया गया।

बताया जाता है कि नगर के लक्सा थाना क्षेत्र का निवासी संतोष मौर्या जो बड़े पैमाने पर बीसी चलाने का भी कार्य करता है और उसी के द्वारा इस तरह की पार्टी का आयोजन किया गया था। वही सूत्रों की माने तो इस कार्यक्रम में शामिल कुछ लोग धनबल और बाहुबल के साथ ही राजनैतिक रसूख रखने वाले तथाकथित रईस भी है। मौके पर पुलिस के अचानक पहुंचते ही रंग में भंग पड़ गया और सभी युवक-युवतियां अपना चेहरा छिपाते हुए इधर उधर भागने लगे, चूंकि रात के अंधेरे में रंगरेलीयां मना रहे इन रईसजादों को इसका अंदाज भी नहीं था कि वो आज पुलिस के हाथ लग जाएंगे और उन्हें रात अय्यासी स्थल के बजाये हवालात में बितानी होगी। बताते चले कि जहां ये पार्टी मनाई जा रही थी वो शहर के रिहायशी इलाके में आता है।

बताया जाता है कि बैंक्वेट हाल का संचालक और इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित करने वाला वर्तमान प्रदेश शासन में अपना एक राजनैतिक रसूख रखता है। वहीं सीओ भेलूपुर व थाना प्रभारी भेलूपुर से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि बैंक्वेट हाल संचालक और मालिक पर भी कार्रवाई की जायेगी।

पकड़े गए लोगो को माननीय न्यायालय जेएम 3 के न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपितों को जेल भेज दिया गया, वही संचालक को फरार बताया जा रहा है. सूत्रों की माने तो संचालक अब ऊपर से जुगाड़ करने के फिराक में है और अपनी राजनैतिक पकड़ का प्रयोग कर सकता है खुद को बचाने के लिये.

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी भेलूपुर अशेष नाथ सिंह, चौकी प्रभारी बजरडीहा रमेश यादव, चौकी प्रभारी अस्सी धनंजय सिंह सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी व 3 महिला पुलिस कर्मी शामिल रही। अचानक पड़े इस छापे की जानकारी आसपास के लोगों को होने पर मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं शराब के नशे में चूर व अश्लील डांस व रंगरेलियां मना रहे युवक-युवतियों को देर रात पुलिस थाने लाकर उनके विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3/5/7 के अंतर्गत मुकदमा कायम कर कार्रवाई की गई।

इसी क्रम में ज्ञात हो कि पकड़े गए सभी पुरुष नगर के करोड़पति व्यापारी है जो इसमें शामिल थे और वही पकड़ी गई बार गर्ल्स के बारे में जानकारी दी गई कि 5 युवतियाँ वाराणसी जनपद की 1 महाराष्ट्र की, 1 पंजाब की और 1 गोरखपुर की शामिल है। पकड़े गए लोगो के पास से पुलिस ने 70 हजार रुपये नगद को भी बरामद किया है।

 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *