बकरी चराने गई नाबालिग से दुष्कर्म
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी. जिले एक बार फिर दुराचार का मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित के परिवार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्य वाही की माँग की है । मामला लखीमपुर खीरी के कोतवाली निघासन का है जहाँ कल दोपहर 1 बजे परमोधा पुर गांव से एक 12 वर्षीय लड़की अपने छोटे भाई व पास की रहने वाली लड़की के साथ बकरी चराने गई थी, जहाँ पेड़ पर चढ़ कर बकरियों के लिए पत्ते तोड़ने लगी तभी वहां एक शोभित शुक्ला पुत्र पैकर्मा निवासी गंगा दीन पुरवा मजरा सिसैया आ गया और लड़की से कहने लगा नीचे उतर कर आओ मेरा लकड़ी का बोझ उठवा, दो इस पर उसने मना किया लेकिन फिर लड़की और उसके भाई को बहला फुसला कर पास लगे गन्ने के खेत ले गया जिस पर लड़की के भाई ने एतराज किया तब उसने लड़की को पकड़ कर उसके भाई को असलहा दिखा कर वहाँ से भगा दिया उसके बाद उसने लडकी के साथ दुष्कर्म किया.
घर पहुच कर पीड़ित लडकी और उसके भाई ने इस मामले की पूरी जानकारी अपने परिवार को बताई फिर मौके पर पहुँच परिवारी जनो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर छान बीन करके मुकदमा दर्ज कर लिया है और साथ ही पीड़ित लड़की को मेडिकल प्रशिक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है ।