नकली नोट का कुख्यात तस्कर मोतिउर रहमान पकड़ा गया
साकिब अहमद.
राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने नकली नोटों के अंतरराष्ट्रीय सरगना मोतीउर रहमान को सोमवार के देर शाम पटना जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया । मोतीउर फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से नयी दिल्ली से मालदा टाउन जा रहा था । मौसम के खराबी के वजह से फरक्का एक्सप्रेस पटना देरी से पहुँची और डीआरआई की टीम इसी क्रम में जंक्शन पर स्लीपर बोगी एस -6 से मोतीउर रहमान को पकड़ लिया। डीआरआई की टीम मोतीउर को पकड़ने के लिए दिल्ली से ही पीछा कर रही थी और सही मौका मिलते ही उसे दबोच लिया।
मोतीउर मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी है । डीआरआई की टीम पूछताछ के बाद मोतीउर रहमान को विमान से लेकर दिल्ली चली गई। दिल्ली से जुड़े एक मामले मे मोतीउर की गिरफ्तारी हुई है। बीते शनिवार को डीआरआई की टीम नयी दिल्ली के पाॅश इलाके कनाॅट पैलेस से एक कुख्यात कुरियर शेख रहमान को 4 लाख 22 हजार नकली नोटों के साथ पकड़ा गया था । इससे गहन पूछताछ में यह पता चला कि मोतीउर रहमान भी नयी दिल्ली आया हुआ था और उसे फरक्का एक्सप्रेस पर रविवार की रात को नयी दिल्ली स्टेशन से बैठाया गया है । इतने सारी जानकारी मिलने के बाद डीआरआई की टीम ने मोतीउर रहमान का पीछा कर पटना में दबोच लिया। मोतीउर रहमान बंगलादेश से आने वाला सभी नकली नोटों का मुख्य सप्लायर है । मोतीउर रहमान के तार सीमा पार बंगलादेश से लेकर पाकिस्तान तक से जुड़े होने के संकेत मिले हैं।