ईवीएम जांच के बाद उप चुनाव की घोषणा
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : फूलपुर लोकसभा उप चुनाव की घोषणा ईवीएम की फर्स्ट लेबल चेकिंग (एफएलसी) के बाद हो जाएगी। चुनाव आयोग ने बीस जनवरी तक ईवीएम जांच कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
उप चुनाव के मद्देनजर मुंडेरा मंडी में चार दिसंबर 2017 से ईवीएम की एफएलसी चल रही है। ईवीएम की जांच के लिए यहां भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बेल) के इंजीनियरों की टीम आई है। अभी तक 2324 बैलेट यूनिट (बीयू) की जांच हो चुकी है जिसमें 2231 ठीक हैं जबकि 93 में खराबी पाई गई है। इसी तरह अब तक 2260 कंट्रोल यूनिट (बीयू) की चेकिंग हुई है जिसमें 2183 सही पाई गई है और 77 फेल हो गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार राय ने बताया कि लगभग तीन हजार ईवीएम की उप चुनाव में आवश्यकता पड़ेगी। गुजरात से 2730 वीवीपैट भी मंगा ली गई है। उसकी भी जांच कराई जाएगी। एफएलसी का कार्य खत्म होने के बाद चुनाव तिथि की घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है। इसीलिए चुनाव आयोग ने इस कार्य के लिए 20 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। चूंकि 24 मार्च तक किसी भी हालत में फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के सदस्य का निर्वाचन हो जाना चाहिए इसलिए फरवरी के अंत तक चुनाव कराने की आयोग की तैयारी बताई जा रही है।
अब नौ फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
फूलपुर लोकसभा उप चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब नौ फरवरी को होगा। पहले इसका प्रकाशन 21 फरवरी को होना था। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उपचुनाव फरवरी के अंतिम सप्ताह में हो जाएंगे। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों फाफामऊ, सोराव, फूलपुर, इलाहाबाद पश्चिम और इलाहाबाद उत्तरी की निर्वाचक नामावलियों को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार राय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अंतिम प्रकाशन की तिथि बदली गई है। उन्होंने बताया कि दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि 31 जनवरी है।
फूलपुर लोकसभा उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें लगा दी गई हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद तैयारी और तेज हो जाएगी – सुहास एलवाई, जिला निर्वाचन अधिकारी