केवाइसी न जमा करने पर 31 हजार गैस कनेक्शन ब्लॉक
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : अभी तक केवाइसी न जमा करने वाले उपभोक्ताओं का तेल कंपनियों द्वारा गैस कनेक्शन ब्लॉक कर दिया गया है। इससे इलाहाबाद के 31 हजार उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। ऑनलाइन या ऑफ लाइन गैस बुक न होने पर उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी का चक्कर लगाना पड़ रहा। केवाइसी जमा कराने पर गैस बुक हो रही है।
तेल कंपनियों द्वारा चार जनवरी से केवाइसी (नोयोर कस्टमर) जमा न करने वाले उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन ब्लॉक कर दिया गया है। इलाहाबाद में आइओसी, एचपीसी, बीपीसी के नौ लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। उसमें से 31 हजार उपभोक्ताओं की केवाइसी अभी तक जमा नहीं है। ऑल इंडिया एलपीजी फेडरेशन सचिव केपी मिश्रा कहना है कि जो कनेक्शन ब्लॉक हुए हैं, उसके उपभोक्ता जब तक केवाइसी या आधार कार्ड जमा नहीं करेंगे, तब तक उनका गैस सिलेंडर बुक नहीं होगा। 20 हजार उपभोक्ता आइओसी के : ब्लाक होने वालों में लगभग 20 हजार कनेक्शन आइओसी के हैं। बीपीसी और एचपीसी के 11 हजार कनेक्शन हैं।