23 बंदियों का हुआ मोतियाबिंद आपरेशन
इलाहाबाद : लायंस क्लब इलाहाबाद अरुणिमा ने केंद्रीय कारागार नैनी में सजा काट रहे बंदियों के लिए निश्शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया। इसमें 23 बंदियों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए थे, उनका आपरेशन मनोहरदास नेत्र चिकित्सालय में कराया गया। चिकित्सालय के निदेशक व वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी सिंह ने सारे बंदियों का सफल आपरेशन किया।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक बीके वर्मा ने कहा कि आपरेशन होने के बाद बंदी आसानी से देख सकेंगे। कारागार के स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ. अर्पणधर दुबे ने बताया कि क्लब की ओर से 2011 से बंदियों का निश्शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कराया जा रहा है। अभी तक पांच सौ से अधिक बंदियों का सफल आपरेशन कराया जा चुका है। इस दौरान डॉ. वेद प्रकाश चंद्र, डॉ. एके चड्ढा, डॉ. आनंद शुक्ल, डॉ. विनय सोनी, डॉ. राहुल, पुष्पा त्रिपाठी, एसएस त्रिपाठी, सुरेंद्रराम, संजय लोगानी मौजूद रहे।