मतदान हेतु एनएसएस स्वयंसेविकाओं द्वारा किया गया जागरूक
बरेली के कन्या महाविद्यालय की एनएसएस द्वितीय इकाई द्वारा ‘मतदाता जागरूकता रैली’ एवं एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान स्वयंसेविका छात्राओं द्वारा रामजानकी मन्दिर स्थित मलिन बस्ती जाकर वहां के लोगों को मतदान का महत्व समझाते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही देश हित हेतु इसके योगदान को भी स्पष्ट किया ।
स्वयंसेविकाओं ने बस्ती में घर-घर जाकर यह भी पता लगाया कि प्रत्येक व्यस्क व्यक्ति के पास उनके पास वोटर आईडी है या नहीं।जिन लोगों की वोटर आईडी नहीं थी उन्हें इस संदर्भ में सहायता व अधिक हेतु जनसंपर्क अधिकारी का दूरभाष नंबर भी उपलब्ध कराया गया।स्वयंसेविकाओं द्वारा जागरुक करने पर बस्ती वासियों ने आश्वासन दिया भी दिया की शीघ्र ही वह इस संदर्भ में बीएलओ से भेंट करेंगे।रैली व शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्यामली सोना के नेतृत्व में संपन्न हुआ।