एसडीएम ने की शराब के दूकानो पर छापेमारी
बलिया ।। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बैरिया राधेश्याम पाठक व जिला आबकारी अधिकारी अनुपम राज ने तहसील क्षेत्र के अंग्रेजी, देशी व बियर की दुकानों पर छापेमारी कर निरीक्षण किया। कस्बा स्थित भोजापुर मार्ग पर अंग्रेजी, देशी व बियर की दुकानों पर छापेमारी के दौरान स्टाक सही पाया गया। होलोग्राम व लाइसेंस ठीक-ठाक मिला, लेकिन शराब की दुकानों की खिड़कियां जर्जर थी। दुकान ही असुरक्षित मिला।
इस पर एसडीएम राधेश्याम पाठक ने दुकानदारों को फटकार लगायी। कहा कि शराब दुकानों की चारदीवारी व खिड़कियां मजबूत होनी चाहिए। अगर जल्द ठीक नही किया गया तो कार्रवाई किया जाएगा। वही लालगंज में निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक मिला,इसके बाद टोला शिवनराय,दोकटी,रानीगंज बाजार,मधुबनी में भी छपेमारी कर निरक्षण किया गया,इस बाबत एसडीएम राधेश्याम पाठक ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर सभी शराब की लाइसेंस,शराब की स्टाक देखी जा रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कही दुकानदार अवैध शराब तो नही बेच रहा है।