बिजली विभाग की लापरवाही से लाइन मैंन झुलसा, हालत गंभीर
उरई लालमन चौराहे के पास राजमार्ग रोड पर 11000 की बंद लाइन में काम कर रहा था तभी अचानक लाइन चालू होने से लाइन मैन झुलस गया। झुलसे लाइन मैंन को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा गंभीर स्थिति होने के कारण घायल को झांसी रेफर कर दिया।
घायल लाइन मैंन का नाम प्रेम बाबू बताया जा रहा है. घटना बच्चाराम स्वीट हॉउस के पास की है. एक बार फिर इस घटना के कारण बिजली विभाग की लापरवाही उजागर हुई है. घटना से बिजली कर्मियों में घोर आक्रोश देखने को मिल रहा है.