वो आ रही थी छोटी बहन का रिश्ता तय करके, ख़ुशी के बीच आ गई सडको पर दौड़ रही मौत
कानिष्क गुप्ता
गौहनिया, इलाहाबाद : छोटी बहन की शादी तय कर बाइक से भाई के साथ घर जा रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। घूरपुर के पंवरी गांव के सड़क के मोड़ पर रविवार की दोपहर हुए हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं भाई घायल हो गया। आक्रोशित परिजनों ने आíथक सहायता व ट्रैक्टर पकड़े जाने की मांग को लेकर अस्पताल से दो घंटे शव पुलिस को नहीं ले जाने दिया। बाद में पहुंचे तहसीलदार के आश्वस्त करने पर लोग शांत हुए और पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
बारा थाना क्षेत्र के सरसेड़ी निवासी अनीता देवी 35 पत्नी सुरेश कुमार बिंद रविवार को अपने भाई विनय कुमार बिंद 22 निवासी असरवई के साथ अपनी छोटी बहन की शादी तय बाइक से गौरा करछना गए थे। वापसी में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे घूरपुर के पंवरी गांव के सड़क की मोड़ पर पहुंचे। इसी दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में भाई दूर छिटक गया और बहन के ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आ गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर समेत भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को जसरा सीएचसी ले गई, जहां डाक्टरों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना पर दर्जनों परिजन ग्रामीणों के साथ पहुंचकर हंगामा करने लगे। वह आíथक सहायता व ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर मुकदमा लिखने की मांग को लेकर एसडीएम बारा को बुलाने पर अड़ गए। पुलिस को शव दो घंटे तक नहीं ले जाने दिया गया। तहसीलदार बारा अरविंद कुमार मिश्र ने पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और शव को पुलिस ने कब्जे में लिया। अनीता देवी का पति मजदूरी करता है। उसकी दो बेटी साधना 12, वंदना 10, एक बेटा अरविंद पांच वर्ष का है। मौत की सूचना पर परिजनों में रोना पिटना मच गया। बच्चों का भी रो रो कर हाल बेहाल है।