गणपति महोत्सव में आशुतोष प्रथम, सृष्टि, श्रेयांशी द्वितीय
कानिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : डीएवी कान्वेंट स्कूल कीडगंज में सोमवार को सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई। शुरूआत में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाए। मुख्य अतिथि महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री ने कहा कि हमें भारतीय जीवन मूल्यों को धारण करना चाहिए। विद्या से विनयशीलता का विकास होता है। अभिभावकों का स्वागत प्रिया श्रीवास्तव ने किया।
सांस्कृतिक स्पर्धा गणपति महोत्सव के प्रथम चरण में आशुतोष प्रथम, सृष्टि और श्रेयांशी द्वितीय, श्रेया और हर्ष यादव को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। रंगोली में प्रकृति यादव प्रथम, रौनक कुशवाहा द्वितीय, यश तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। फैंसी ड्रेस में श्रेयांशी प्रथम, आबिद द्वितीय औ अनन्या तृतीय और पंखुड़ी और लव सिंह को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। क्राफ्ट मेकिंग में श्रेयांश सोनी, अनुज सिंह, यशी केशरवानी, जीशान अहमद, अध्ययन साहू, उज्ज्वल, तृषा, सुमित, आर्यन, विवेक, आदित्य, अमन, लवप्रीत, प्रभात, लक्ष्मी और अंश आदि सम्मानित किए गए। संचालन नुपुर हलदार ने किया।