राजापुर में दिन दहाड़े दुकानदार को गोली मारी
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : राजापुर तिराहे पर गुरुवार को दिन दहाड़े घड़ी दुकानदार मो. तौसीफ (35) को गोली मार दी गई। पीठ में लगी गोली सीने के पार निकल गई। तौसीफ लहूलुहान होकर गिरा तो हमलावर निकल भागे। बाजार में फाय¨रग से अफरातफरी मच गई। जख्मी तौसीफ को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। खबर पाकर एसएसपी आकाश कुलहरि समेत तमाम अफसर पहुंच गए। तौसीफ की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के पीछे रुपये के लेनदेन का विवाद है। दरअसल, तौसीफ ने जावेद नामक शख्स के बेटों को एजेंट के मार्फत सऊदी अरब भिजवाया था। वहां सैलरी कम मिलने पर दोनों वापस लौट आए। अब जावेद सऊदी जाने में खर्च हुए रुपये मांग रहा था। इसे लेकर सुबह भी झगड़ा हुआ था। सिविल लाइंस थाने में जावेद और उसके बेटों पर मुकदमा हुआ है।
कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके में रहने वाले मो. तौसीफ पुत्र स्व. मो. यासीन छह भाइयों में पांचवें नंबर पर है। वह राजापुर तिराहे पर तनवीर वॉच हाउस के नाम से दुकान चलाता है। घटना के वक्त मौके पर मौजूद तौसीफ के भाई तौहीद ने बताया कि बेली गांव में रहने वाला जावेद गुरुवार की सुबह दुकान खुलने के बाद आया और तौसीफ से गालीगलौज करने लगा। जावेद का कहना था कि तौसीफ ने उसके दो बेटों को सउदी भिजवाया। वहां पर उन्हें कम सैलरी मिली जिससे वह वापस आ गए। इसी बात पर जावेद मारपीट करने लगा तो लोगों ने बीच बचाव किया।
इसके बाद वह देख लेने की धमकी देकर चला गया। दोपहर में वह अपने बेटे सैमी और कैफी समेत कई अन्य लोगों के साथ फिर वापस आया। दुकान में आते ही उसने फिर से गाली गलौज शुरू कर दी। इसी बीच जावेद के बेटे ने तमंचा निकाला और तौसीफ को गोली मार दी। तीन फायर होने के दौरान एक गोली तौसीफ की पीठ में लगी। इसके बाद हमलावर वहां से निकल भागे। सीओ सिविल लाइंस श्रीश चंद का कहना है कि एक गोली तमंचे से मारी गई है। जावेद और उसके बेटों की तलाश में दबिश दी जा रही है। विवाद सऊदी भेजने का है। जावेद का कहना है कि कमीशन खाकर उसके बेटों को गलत जगह भिजवा दिया गया।