ट्रैक्टर के चपेट में आने से 10 साल की बच्ची की मौत.
चितबड़ागांव बलिया। थाना क्षेत्र के कारो गांव में ट्यूशन पढ़ने जा रही 10 वर्षीया बालिका के ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। रविवार कि सुबह 8:15 पर कारो गांव निवासी रवि कांत वर्मा कि 10 वर्षीया पुत्री शगुन वर्मा अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिए चितबड़ागांव साइकिल से आ रही थी गांव के ही काली मंदिर के पास सफेद बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर और ट्राली को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी ट्रैक्टर पर नंबर नहीं है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर ट्राली सहित चालक को हिरासत में ले लिया। सफेद बालू लदी दूसरी ट्रैक्टर ट्राली जो आगे निकल चुकी थी उसे भी गांव वालों की तत्परता से पकड़ लिया गया। बताते हैं कि अवैध बालू का खनन और उसकी तस्करी जोरों पर चल रही है आज कारो गांव में एक मासूम की मौत से चारों ओर सन्नाटा है। मृतका के माता पिता घर पर नहीं है वे इलाज के लिए मऊ गए हुए हैं उन्हें भी सूचना दी गई है इस घटना से लोगों में आक्रोश है और अवैध बालू खनन के प्रति भी प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है गांव वालों ने बच्ची के शव को सड़क पर ही रखकर धरने पर बैठ गए हैं। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।