नहीं हटा अतिक्रमण, बैरंग लौटी टीम, दिया पुलिस को तहरीर
बलिया : बिल्थरा रोड स्थानीय नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान शुक्रवार को नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी ब्रजेश कुमार गुप्ता सहित नगर पंचायत टीम को अनावश्यक फजीहत का शिकार होना पड़ा। नगर पंचायत की ओर से थानाध्यक्ष उभांव के नाम दिए गए आवेदन के अनुसार नगर के चार अतिक्रमणकारी पूर्व चेयरमैन अशोक मधुर, विजय गुप्ता, रमेश व भूपेंद्र के खिलाफ पूर्व से जारी नोटिस के तहत उनके द्वारा किये गए अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिशासी अधिकारी ब्रजेश गुप्ता का पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता एवं रिंकू जायसवाल सहित अतिक्रमणकर्ताओं के पुत्रों ने जमकर विरोध किया, बल्कि किये जा रहे सरकारी कार्य करने में बाधक बन गए, जिसके कारण मौके पर भीड़ लग गई और नगर पंचायत प्रशासन की जमकर फजीहत हुई।
मौके पर चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद चौधरी समेत मौजूद पुलिस प्रशासन घटना के प्रत्यक्ष साक्षी बने। अधिशासी अधिकारी गुप्ता ने बताया कि नगर के चार अतिक्रमणकारी के खिलाफ जारी नोटिस के तहत कार्रवाई को वे ज्यों ही नगर के पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार मधुर के कुर्सी व बक्सा दुकान पर पहुंचे तो उनके परिजन अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई का विरोध करने लगे। इस बीच नगर के पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता संग राजकुमार रिंकू भी पहुंच गए और पूरे कार्रवाई को राजनीतिक रंग देते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर दिया। मौके पर भीड़ लग गई। जिसके कारण नगर पंचायत की पूरी टीम को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। यह घटना पूरे नगर में चर्चा का विषय बना रहा। समाचार लिखे जाने तक उभांव थाने में मुकदमा दर्ज नही हो सका था।