तीन दिवसीय विज्ञान पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला 18 फरवरी से
अंजनी राय.
बलिया।। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्,उ0प्र0 के उत्प्रेरण एवं समर्थन से जिला विज्ञान क्लब,बलिया एवम् कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान विभाग, कृषि संकाय, श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के द्वारा लोकप्रिय विज्ञान लेखन के अभिवृद्वि हेतु तीन दिवसीय विज्ञान पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 18 से 20 फरवरी 2018 को आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें 40 विज्ञान नवाकुंर विज्ञान रचनाकार प्रतिभाग करेगें।
तीन दिन चलने वाले विज्ञान पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला में मध्य प्रदेश से वरिष्ठ विज्ञान लेखक चन्द्र प्रकाश पटसारिया, एम0एस0पसारी एवं देवरिया से वरिष्ठ विज्ञान संचारक अनिल कुमार त्रिपाठी, विषय विशेषज्ञ के रुप में प्रतिभाग करेगें। कार्यशाला में विज्ञान गीत, विज्ञान कथाएं, एवं विज्ञान कविता का प्रचयन होगा एवं आकृति, परिष्कार, परिमार्जन एवं अन्तिमिकरण कर पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला विज्ञान क्लब के सह समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि विशेष जानकारी एवं निःशुल्क पंजीकरण हेतु कालेज के कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान विभाग, कृषि संकाय में सम्पर्क कर सकते हैं।