महाविद्यालय व खपड़िया बाबा आश्रम आया आमने सामने, विधायक समर्थकों पर लगाया पिटाई का आरोप , चले ईट पत्थर
लालगंज। बैरिया थाना क्षेत्र के आदर्श महाविद्यालय संकीर्तन नगर के स्कुल की भूमि की विबाद को लेकर महाविद्यालय व खपड़िया बाबा आश्रम पक्ष गुरुवार को आमने सामने आ गए। एक ओर आश्रम पक्ष से बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह प्रत्यक्ष आकर आश्रम की भूमि बताकर बाउन्ड्री वाल खड़ा करने की वकालत कर रहे थे,तो दूसरी तरफ आस-पास के गांव के दर्जनों युवको ने महाविद्यालय की भूमि पर अपने दौड़ने, खेलने,कूदने की बात करते हुए बाउन्ड्री वाल की विरोध कर रहे थे।इतना ही नही लोगो की माने तो विरोध में ईंट-पत्थल भी चली,जबकि शिक्षकों का आरोप है कि विधायक जी हमे लात-घुस्सो से पिटाई कर दिए,जबकि विधायक के लोगो ने लाठी,डंडे व हांकी से नव युवको को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।आदर्श महाविद्यालय के शिक्षक गगन विहारी सिंह ने बैरिया थाना में तहरीर दिया है।
सकिर्तन नगर स्थित आदर्श महाविद्यालय के चहार दिवारी घेरने को लेकर बृहस्पतिवार के दिन दो पक्ष आमने सामने हो गए।एक तरफ जहा विधायक के अगुवाई में जे सी बी से गढ्ढा खोदा गया।वही क्षेत्र के युवा एकलौता मैदान होने कारण देते हुए बिरोध किया।वही स्कुल के स्टाफ भी विरोध पर उतरे।इससे स्कुल के स्टाफ व युवाओ के साथ आश्रम समर्थको के साथ हाथापाई से तक हो गयी।भारी मात्रा में पुलिस बल व तहसीलदार मौके पर पहुँचे, श्रीपालपुर गांव स्थित आदर्श महा विद्यालय संकीर्तन नगर बैरिया के नाम से एक मैदान है।बगल में खपड़िया बाबा आश्रम है।जिसके चहारदीवारी देने के लिए आश्रम के लोग जे सी बी मशीन लगाकर खुदाई करने लगे।जिस पर क्षेत्र के युवा विरोध करने लगे और क्षेत्र में इकलौता मैदान होने का हवाला होते हुए नही घेरने को कहा।पर नही माना गया।
मौके पर पहुचे विधायक सुरेन्द्र सिंह भी चहारदीवारी घेरने के पक्ष में हो गए।जिसका विरोध स्कुल के स्टाफ गगन बिहारी सिंह ने विरोध किया गगन विहारी सिंह के अनुसार विधायक द्वारा थप्पड़ मारा गया है।वही बच्चो को खदड़ने के लिए पुलिस बल का प्रयोग भी किया गया। दूसरी तरफ आश्रम के लोगो का कहना है कि यहाँ आश्रम के पास मैदान में आवारा लड़के दारू व बीयर पी रहे है जिससे हम लोग चहारदीवारी घेरवा रहे है।इसका कारण यह भी है कि स्कुल भी आश्रम का ही एक अंग है।और स्कुल विबाद में है स्कुल का ग्रान्ट व मान्यता समाप्त कर दी गयी है।इधर गगन विहारी सिंह आदि स्टाफ का कहना है कि हम लोगो का मुक़दमा हाई कोर्ट में लंबित है आशा है बहुत जल्द फैसला भी आ जायेगा।इस बाबत तहसीलदार बैरिया शशिकांत मणि ने कहा कि खासरा-खतौनी में आदर्श महाविद्यालय के नाम से भूमि है,बाउन्ड्रीवाल खड़ा करने को लेकर विबाद हुआ है,इसकी जांच किया जाएगा।जांचोपरांत कोई कार्रवाई किया जाएगा।
बलिया सिटी से अनिल सिंह की रिपोर्ट