बलिया में ऐसे होता है यातायात नियमों का पालन कि एक गाडी और चार हो गये सवार
बलिया।। जिले में यातायात के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं जिम्मेदार मौन हैं। कार्रवाई के नाम पर जांच अभियान चलाकर खानापूर्ति की जा रही है। आलम यह है कि शहर में ही एक बाइक पर तीन कौन कहे अब तो चार सवारियों को भी देखा जाने लगा है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जानें जा रही हैं। बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार बाइक चलाने का शौक ही युवाओं के लिए काल बनता जा रहा है। पिछले एक महीने में सड़क हादसों में दर्जनों लोगों की मौत हो गई। वहीं 100 के आसपास लोग घायल हो गए।