बरेली के साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर
बरेली के साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्या डॉ राकेश अरोड़ा ने शिविर का शुभारंभ करते हुए रेंजर्स को पूरी लगन व निष्ठा से आगे बढ़ने को प्रेरित किया।शिविर में डॉ पुष्पकान्त शर्मा (जिला हेड क्वार्टर कमांडर) द्वारा रेंजर्स को ध्वज शिष्टाचार,स्काउट के नियम,इतिहास,प्रतिज्ञा एवं सेल्यूट आदि के विषय में विस्तार से बताया गया।शिविर का आयोजन रेंजर लीडर डॉ रीना टण्डन के नेतृत्व में किया जा रहा है।शिविर में डॉ रुचि सिंघल,डॉ प्रज्ञा रावत,डॉ अर्चना शर्मा उपस्थित रहीं।