मिलेनियम वोटर तक पहुंचेगी भारतीय जनता पार्टी
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद। फूलपुर संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव से पहले भाजपा 18 साल के मिलेनियम वोटर तक पहुंचेगी। उन्हें मतदाता बनाकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की मुहिम इसी सप्ताह आरंभ हो जाएगी। इसके मद्देनजर रविवार को एक होटल में कार्यकर्ताओं की कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंशी ने कहा कि भाजपा जन अधिकारों के लिए काम करने वाली पार्टी है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना संगठन का लक्ष्य है।
अभियान के संयोजक आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को जोड़ने का काम जमीनीस्तर पर किया जाएगा, 18 वर्ष का हर युवा मतदाता बनकर भाजपा की विचारधारा से जुड़े उनकी मुहिम को व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि सुशील मिश्र ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। इस दौरान नरसिंह, उमेश शुक्ल, आर्यन बिंद, अमित गुप्त, हिमांशु पांडेय, नीरज निषाद, अंकित अग्रहरि, पंकज शुक्ल, ऋषभ टंडन, नीरज तिवारी, मयंक दुबे मौजूद रहे।