योगी जी रोके नक़ल और भाजपा नेता लिखवा रहे थे घर पर बोर्ड की कापियां.
अलीगढ. इसको विपक्ष भाजपा की दोहरी निति के नाम से पुकार रहा है. केस ही कुछ ऐसा है कि जहा भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ने नक़ल विहीन परीक्षा की बात कर रहे है वही भाजपा नेता खुद अपने घर पर बोर्ड परीक्षा की कापिया लिखवा रहे है. यही नहीं बल्कि मोहर लगी हुई कापियों के साथ साल्वर की सुविधा भी नेता जी ने घर पर ही उपलब्ध करवा रखी थी. साल्वर भी ऐसे वैसे नहीं बल्कि महारत हासिल किये हुवे वह भी एक नहीं बल्कि कई दर्जन. फोटो तो बयान कर रहा है कि एक दरोगा जी भी वर्दी पहन कर साल्वर की भूमिका में थे.
हुआ कुछ इस प्रकार कि लगातार प्रशासन को अतरौली के गाव तेवथू में नक़ल की शिकायत मिल रही थी. प्रशासन ने भी रँगे हाथो इस नक़ल को पकड़ने के लिये कमर कस लिया और अपने इन्फार्मर को काम पर लगा दिया था. सटीक सुचना पर सादे कपड़ों में बाइक से अतरौली के एसडीएम व सीओ ने गांव तेवथू में कॉलेज प्रबंधक शिवकुमार शर्मा के घर में छापा मारा। इस छापेमारी में यहां 58 सॉल्वरों को इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान परीक्षा की कॉपियां लिखते पकड़ा। मुहर लगीं 100 से ज्यादा कॉपियां भी बरामद हुई। पता चला कि परीक्षा के बाद तीन हजार रुपये में कॉपी बदली जाती थी। पकड़े गए सॉल्वरों को पुलिस बस से कोतवाली लेकर आई। जानकारी मिलने पर एडीएम प्रशासन आरएन शर्मा व एसपी देहात डॉ. यशवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया है। डीआइओएस डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि 58 सॉल्वर व प्रबंधक के खिलाफ एफआइआर करा दी है। परीक्षा निरस्त कर कॉलेज को आजीवन डिबार करने की संस्तुति की गई है। केंद्र पर कॉपियों का मिलान किया गया तो सभी पूरी थीं। सॉल्व की जाने वाली कॉपियां पुरानी कॉपियों के पन्ने जोड़कर बनाई गई थीं.
समाचार के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि बौहरे किशनलाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक का मकान सड़क पर कॉलेज के सामने ही है। प्रबंधक खुद को भाजपा का एक कद्दावर नेता बताता है और इस नेतागिरी और भाजपा के बैनर का फायदा उठाते हुवे पूरा सिस्टम ही बना लिया. गुरुवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान की परीक्षा थी। बाइक पर एसडीएम शिवकुमार व सीओ सुरेश कुमार मलिक मकान पर पहुंचे। पुलिस को भी बुलाकर मकान को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस को देखते ही नेता जी पतली गली पकड़ चुके थे और सॉल्वरों में भगदड़ मच गई। कुछ सॉल्वर पुलिसकर्मियों से भिड़ भी गये। कई सॉल्वर भागे खड़े हुई तो कई को पुलिस ने राइफल तानकर रोक लिया। पुलिस ने मकान से 46 युवक, छह वृद्ध, तीन पेपर सॉल्व करने वाले, तीन किशोर व आठ युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने युवतियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया।
अपुष्ट सूचनाओ के अनुसार कॉलेज प्रबंधक का भाई डीआईओएस दफ्तर में लिपिक के पद पर तैनात है। इधर, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर 59 लड़कों और तीन लड़कियों, कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ नकल अधिनियम व धारा 384 के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। वही दूसरी तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष देवराज सिंह के मुताबिक राज कुमार शर्मा के भतीजे भूवेन्द्र शर्मा उर्फ चुनमुन भाजपा के सदस्य.
पुलिस ने किया अदालत में पेश, अदालत ने भेजा जेल
गिरफ्तार बाकी 59 को आज शुक्रवार को अदालत में पुलिस ने पेश किया जिसमे कॉपी लिखते वर्दीधारी दारोगा की फोटो के आधार पर पहचान की जा रही है। एसपी देहात डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि 62 सल्वरो मे से तीन महिला साल्वर को थाने से ही जमानत दे दी गई है। जबकि शेष 59 आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है। कॉलेज के प्रबंधक राजकुमार शर्मा की गिरफ्तारी के लिए भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को अतरौली क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नजर रखी। इस क्षेत्र में सबसे अधिक नकल की शिकायतें हैं।