शादी का झासा देकर चिकित्सक करता रहा एएनएम से दुष्कर्म, शिकायत पर गया जेल
नितेश मिश्रा.
देवरिया जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगावां पर तैनात डॉक्टर का एएनएम से मुँह काला करना उस समय महंगा पड़ जब पीड़िता ने सरकारी चिकित्सक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया,पीड़िता ने आरोप लगाया हैं कि वह मझगांवा पीएचसी पर उसकी मुलाकात आरोपी डॉक्टर से हुई थी। जहा डाक्टर ने उसको आफर देते हुवे कहा कि खाली समय में मेरे यहां डिवाइन अस्पताल, अलीनगर में काम करो जहां तुमको मुंह मांगा पैसे मिलेगे जिस पर वह तैयार हो गई और डाक्टर ने उसको रहने के लिये वही एक कमरा भी दे दिया व अपने को अविवाहित बताते हुए पीडिता से शादी का झांसा देते हुये शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा.
आरोप है कि 9 नवंबर को जब डाक्टर पीडिता के साथ था, उसी समय एक औरत अंदर आई और अपने को डॉक्टर का पत्नी बताते हुए रोने और चिल्लाने लगी उसके कुछ ही देर बाद वहां पुलिस पहुंच गई और सबको सदर कोतवाली लेकर आई जहां काफी देर बाद समझौता के बाद दुष्कर्मी डॉक्टर ने पीडिता को अपनी पत्नी के रुप में स्वीकार करने का वादा किया और पीडिता से चार माह का समय मांगा और समय पूरा होने के बाद पीड़िता से विवाह करने से इंकार कर दिया।
आरोप है कि इसके बाद पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई जिन के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसकी जानकारी होते ही आरोपी डॉक्टर ने अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां उसे जमानत न मिलने पर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया लेकिन सर्वोच्च न्यायालय से भी उसे मायूसी हाथ लगी, साथ ही आरोपी डॉक्टर को आदेश मिला कि 4 सप्ताह के अंदर अधीनस्थ न्यायालय में समर्पण करे, जिसके बाद सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह की अदालत में आरोपी ने आत्म समर्पण कर दिया। जनपद न्यायाधीश राधेश्याम की अदालत में तत्काल सुनवाई कर अंतरिम जमानत की गुहार लगाई। अभय पक्ष के तर्कों पर जनपद न्यायाधीश ने पाया कि डकैती,लूट, दुष्कर्म के मामले में आरोपी को अंतरिम जमानत देना जनहित में नहीं है,और दुष्कर्म के आरोपी डॉक्टर राजेश कुमार को जेल भेज दिया गया।