खाकी पर फिर एक दाग, पुलिस हिरासत में मारपीट के आरोपी की मौत, परिजनों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप
लखीमपुर खीरी// लखीमपुर खीरी में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है । घटना खीरी थाने से जुड़ी है यहां बीती रात आपसी विवाद के चलते डायल हंड्रेड के पुलिसकर्मी देवतादीन 40 निवासी निजामपुर निकटी को थाने लेकर आए। जहां उन्होंने खीरी थाना पुलिस को उसे लिखा-पढ़ी में सुपुर्दगी दे दी। खीरी पुलिस ने भी धारा 151 में उसका चालान कर दिया। परिजनों का आरोप है खीरी थाने में पुलिसकर्मियों ने देवता दीन की जमकर पिटाई करने के बाद उसे हवालात में बंद कर दिया।।
आरोप यह भी है कि हवालात में ही देवतादीन की मौत हो गई मौत के बाद घटना से घबराई खीरी पुलिस आनन फानन सुबह 7:00 बजे देवतादीन को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर आई। वही गंभीर वारदात के बाद थाना अध्यक्ष शमशेर बहादुर थाने के रजिस्टर में तस्करा डालकर लखनऊ रवाना हो गए। इधर परिजनों का यह भी कहना है कि जब पुलिस उसे घर से लाई ना तब उन लोगों को सूचना दी गई और जब देवतादीन की मौत हो गई तब भी पुलिस ने उन लोगों को सूचित नहीं किया। मृतक के भाई राम अवतार ने आरोप लगाया है कि उनके भाई की खीरी थाने की पुलिस ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। उनकी मांग है कि दोषी थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए वही अफसर मामले में कार्रवाई की बात कह रहे है। पूरे मामले से खाकी एक बार फिर दागदार हुई है-