डीरेका यूनियन लीडर का हत्यारोपी पंकज सिंह उर्फ बबलू राय आया वाराणसी पुलिस की गिरफ्त में

एक टीवी चैनल का खुद को बताता है MD

जावेद अंसारी/ इदुल अमीन 

वाराणसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 22/2/ 2018 को पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अपराध ज्ञानेंद्र प्रसाद व क्षेत्राधिकारी भेलूपुर अयोध्या प्रसाद सिंह के निर्देश में क्राइम ब्रांच थाना मडवाडी के संयुक्त टीम द्वारा डीरेका के यूनियन नेता टीके मुकेश की हत्या का मुख्य आरोपी पंकज सिंह उर्फ बबलू राय को डीरेका गेट से गिरफ्तार कर लिया गया.

23/1/2018 डीरेका के कर्मचारी नेता टीके मुकेश को उनके डीरेका स्थित घर के सामने ही अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिस के संबंध में थाना मंडुवाडीह में 24/2018 धारा 302 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था डीरेका में हुए कर्मचारी नेता की हत्या से कर्मचारी यूनियन में काफी आक्रोश फैल गया था। यूनियन ने काम रोक कर धरना प्रदर्शन भी किया था। घटना को गंभीरता से देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में 2 टीमों का गठन किया गया था दिनांक 08/02/2018 क्राइम ब्रांच व मंडुवाडीह पुलिस द्वारा अमित कुमार सिंह उर्फ रिकू को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका था

घटना में शामिल रवि नारायण सिंह और बबलू राय और आशुतोष मा0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर जेल जा चुके हैं प्रतीक उर्फ बबलू राय के विरुद्ध विवेचक द्वारा मा0 न्यायालय से एनबीडब्ल्यू 82 सीआरपीसी प्राप्त कर खोजबीन की जा रही थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पंकज सिंह उर्फ बबलू राय की गिरफ्तारी के लिए 25000 के पुरस्कार की घोषणा भी की गई थी।

कल दिनांक 22/2/2018 को क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह मय टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक मंडुवाडीह अशोक कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ विचार विमर्श कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डीरेका कर्मी की हत्या में शामिल अभियुक्त पंकज सिंह उर्फ डब्लू अपने दो साथियों के साथ डीरेका की तरफ से रेलवे ट्रैक पकड़कर एफसीआई की ओर आ रहा था इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर डब्लू राय को पिस्टल सहित पकड़ लिया इस बीच उसके साथ के दो अन्य संदिग्ध भागने में सफल रहे.\

अभियुक्त से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि रवि नयन सिंह उर्फ बबलू राय मेरे बड़े भाई हैं वह डीएलडब्ल्यू के यूनियन बैंक जनरल सेक्रेटरी पद से हटा दिए जाने के बाद से ही हम लोगों को बहुत बेइज्जती महसूस हो रही थी को लेकर डीरेका के लोग ताना मार रहे थे बबलू भैया इस बात को लेकर कार्यालय भी बहुत कम जाते थे डीरेका में एक नया नेता टीके मुकेश तेजी से उभर रहा था। वह हम लोगों के कामों में अड़चन पैदा कर रहा था और कई बार हम लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था जिसको लेकर डीरेका में हम लोगों का वर्चस्व लगातार कम हो रहा था जिस कारण हम लोगों को बहुत शर्मिंदगी महसूस होती थी तभी हम लोगों ने मीटिंग कर टी के मुकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई

जिसमें हम लोगों को सफलता मिली हमारे रिश्तेदार मटरू राय अपने साथ 2 शूटरों को भी लाए थे लेकिन घटना के समय के बाद से संपर्क नहीं हुआ शुटरो के बारे में मटरु राय ही बता सकते हैं घटना के समय मटरु राय अपने शुटरो के साथ बाइक पर टीके मुकेश के कार के पीछे से आए थे लेकिन गोली हम लोगों ने ही मारी थी घटना के बाद से ही मैं बिहार दिल्ली हरियाणा ठिकाने बदल बदल कर रहा था और आज दिनांक 22/02/2018 को मैं किसी काम से डीरेका आ रहा था कि पुलिस ने हमें पकड़ लिया गहनता से पूछताछ जारी करने पर डब्लू राय ने बताया कि मैं केTV नामक चैनल का MD हूं विभिन्न एजेंसी द्वारा अपने फर्जी गिरफ्तारी की खबर प्रसारित करता रहता था ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके।

पकड़े गये अभियुक्त के पास से 9 एमएम पिस्टल एक अदद और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। अपराधिक इतिहास रखने वाले डब्लू राय पर 16 मुकदमा पंजीकृत है

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *