4 बच्चों की मां पहुंची नसबंदी कराने तो पति ने की आत्महत्या की कोशिश, कहा- अभी और बच्चे करने हैं
गोपाल जी
सरकारी अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है जब एक व्यक्ति अस्पताल की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगा। वहां उपस्थित सभी लोग उसे सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिश में लगे हुए थे लेकिन वह उतरने का नाम नहीं ले रहा था। फिर काफी दबाव बनाने के बाद जब वह नीचे उतरा तो उससे ड्रामा करने का कारण पूछा गया। शख्स ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं और वह और बच्चा चाहता है लेकिन उसकी पत्नी जबरदस्ती इस अस्पताल में नसबंदी कराने पहुंची है।
बिहार के बेगूसराय का मामला
मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है, जहां के बछवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी का ऑपरेशन कराने आई महिला के पति ने अस्पताल की छत पर चढ़कर जान देने की कोशिश किया। हालांकि अस्पताल में उपस्थित लोगों और पुलिस की मदद से उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। लगभग ढाई घंटे तक अस्पताल की छत हुए इस हाई-वोल्टेज ड्रामे की वजह से अन्य मरीजों एवं नसबंदी कराने आईं महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई और पति-पत्नी के बीच सुलहनामा करवाया।
पति लगातार कर रहा था विरोध
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर के रहने वाले शहनाज बेगम अपने चौथे बच्चे के जन्म के बाद नसबंदी का ऑपरेशन कराने अस्पताल पहुंची थी, लेकिन उसके पति के द्वारा इसका लागातार विरोध किया जा रहा था। उसके पति का कहना था कि बच्चे खुदा की नियति है। हम उसे नहीं रोक सकते। इसलिए पत्नी को बंध्याकरण करने नहीं देंगे।
2 साल पहले ही करवा लेना चाहती थी नसबंदी
पत्नी आज से 2 वर्ष पहले ही नसबंदी करवाना चाहती थी लेकिन पति के विरोध के आगे वह झुक गई और देखते-देखते चार बच्चे हो गए। हालांकि पुलिस और आसपास के लोगों द्वारा इस मामले को शांत करवाया गया और काफी ड्रामे के बाद महिला का नसबंदी ऑपरेशन करवाया गया।