एड्स व टीबी से भी अधिक हैं कैंसर के मरीज
इलाहाबाद : कैंसर स्वास्थ्य के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। वर्तमान में विश्व में प्रतिदिन 70 लाख लोगों की मृत्यु कैंसर से होती है और करीब एक करोड़ नए कैंसर के मरीज चिह्नित किए जाते हैं। यह बातें विश्व कैंसर दिवस पर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन भवन में आयोजित वैज्ञानिक संगोष्ठी में वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राधारानी घोष ने कहीं।
कैंसर उपचार में आने वाली समस्याओं के संबंध में बोलते हुए डॉ. घोष ने कहा कि वर्ष 2006 में कैंसर से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा एड्स, मलेरिया और टीबी की संयुक्त संख्या से भी अधिक था। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक समय कैंसर से संबंधित नवीन निदान एवं उपचार से रोगियों को अधिक लाभ पहुंचा है। रेडियोथेरेपी से कैंसर मरीजों के उपचार में बड़ी सफलता मिली है। पद्मश्री डॉ. बी. पॉल ने कहा कि एक तिहाई कैंसर के मरीजों को बीमारी से रोका जा सकता है। एक तिहाई को दवा व शेष को अच्छी देख-रेख से ठीक किया जा सकता है।