दुश्मनी पर दोस्ती की विजय ही साबित करेगा होली का महान पर्व – सीओ

उमेश गुप्ता.

बलिया : बिल्थरा रोड सीओ रसड़ा अवधेश कुमार चौधरी ने कहा कि दुश्मनी पर दोस्ती की विजय हो जाय, तो समझ लीजिए कि हिन्दू समुदाय का महान होली का पर्व सकुशल सम्पन्न हो गया, और इसी भाव विचार के साथ होली का पर्व मनाया जाना चाहिए। कहा कि होली आगामी दो मार्च को हर जगह खेली जा रही है। परमपपरागत तरीके से होली का पर्व मनाया जाना चाहिए। होली के दिन शुक्रवार का दिन पड़ रहा है इस लिए मुस्लिम बन्धुओं की नमाज से पूर्व 12 बजे तक होली का रंग खेल कर आपसी सौहार्द का परिचय दिया जाना चाहिए। इसके अलावे होलिका दहन भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो। होलिका दहन स्थल की जानकारी लेते हुए वहां विधिवत साफ-सफाई के लिए नगर पंचायत के ईओ ब्रजेश कुमार गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी।

स्थानीय पुलिस चौकी सीयर के परिसर में बुधवार की अपरान्ह में आयोजित शांति समिति की बैठक में सीओ चौधरी बोल रहे थे। उन्होने कहा कि खुशी का पर्व है डीजे का साउण्ड सीमित आवाज में बजाकर अपने खुशियों का इजहार करें। कोई ऐसा काम न करें जिससे किसी को तकलीफ पहुंचे। शराब पीकर उदण्डता न करें अन्यथा पुलिस पार्टी उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं का प्रयोगकर जरुरी कार्यवाही करेगी।

उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि समयानुसार पुलिस पार्टी भ्रमण पर लगातार रहेगी यदि किसी को कोई शिकायत होगी तो तत्काल वह पुलिस को सूचित कर सकता है। शराब की दुकाने होली के दिन पूरी तरह बन्द रखने की कड़ी चेतावनी दी।

एसडीएम के प्रतिनिधि के रुप में पहुंचे तहसीलदार यशवन्त राव से नगर पंचायत के वार्ड नं. 11 के सभासद परवेज हमजा
पर प्रत्येक वर्षो की भांति चीनी का वितरण कराने का मामला संज्ञान में दिया जिसका सभी ने समर्थन किया। तहसीलदार राव ने इस बावत उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिलाया। समिति के सदस्यों ने इस बात का भरोसा दिया कि यहां हर समुदाय के लोग एक साथ मिलकर प्रत्येक त्यौहारों को मनाते हैं।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ब्रजेश कुमार गुप्ता ने होली पर्व के मौके पर साफ-सफाई, पेयजल, पानी टंक से जल आपूति, सार्वजनिक प्रकाश ब्यवस्था देने का भरोसा दिया। इस मौके पर हाजी शराफत इश्तेयाक सिद्दीकी, दुर्गा प्रसाद मधु, बैजनाथ साहू, प्रशान्त कुमार मन्टू, अशोक कुमार मधुर, मुख्तार अहमद, मु. अब्दुल्ला, धन्नू सोनी, नीरेशंकर गुप्ता, धर्मन्द्र सोनी, ग्राम प्रधान रामाधार यादव, ग्राम प्रधान सियाराम यादव के अलावे उभांव थाने के उप निरीक्षक घनश्याम सिंह, कमलेश यादव, अखिलेश कुमार मोर्य आदि मौजूद रहे। बैठक का आयोजन पुलिस चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद चौधरी ने किया था।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *