कैशलेस होते इंडिया के ये मनिलेस एटीएम
कौशाम्बी। जनपद के हाल ही में नगर पालिका घोषित हुआ भरवारी मूरतगंज में स्थित विभिन्न बैंको के एटीएम मशीन खाली पड़ी हुई है। आपको बता दे कि शनिवार को बैंको में अवकाश था, शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते दो दिन बैंक बन्द रहा। जिस के चलते लोगो को कैश के लेंन- देन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन यही नज़ारा सोमवार को जब बैंक खुले तो देखने को मिला। एटीएम मशीन में कैश उपलब्ध न होने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पडा।
आपको बता दे कि कौशाम्बी के मूरतगंज में तीन बैंको के एटीएम मशीन उपलब्ध है। जिनमें से बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, और यूनियन बैंक इन तीनो बैंको के एटीएम मशीन में शनिवार और रविवार को कैश उपलब्ध न होने के कारण एटीएम रूम की सटर गिरी हुई मिली, सोमवार को जब बैंक व एटीएम खुला तब भी ये एटीएम मात्र एक इलेक्ट्रॉनिक डिब्बे बने रहे। जिस कारण क्षेत्र वासियों को कैश प्राप्त करने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कैश के लिए क्षेत्रवासी दर-दर भटकते रहे। वही रही बात भरवारी की जहाँ 6 से 7 बैंको की एटीएम मशीन है, वहाँ भी ऐसी ही दिक्कत बनी रही।
मात्र 1 से 2 एटीएम मशीन में कैश उपलब्ध मिला, बाकी सारे कैश लेश रहे। भारत सरकार द्वारा कैशलेस इंडिया का मिशन चलाया गया था। यही कैशलेस इंडिया मिशन के चलते लोगो को खुद के ही जमा धनराशि को निकालने में दिक्कतें हो रही है।
कहा जा रहा है कि कैशलेश पेमेंट करे, अब कौन बताये की ग्रामीण जो हिन्दी तक नही पढ़ पाते, कीबोर्ड मोबाइल फ़ोन नही चला पाते , वो स्मार्टफोन लेकर कहां से कैशलेस पेमेन्ट करे। अगर देखा जाए तो भारत की साक्षरता का प्रतिशत विश्व के साक्षरता दर से काफी कम है। अब ऐसे में कैसे कैशलेस पेमेंट हो, काफ़ी चिन्ता का विषय बना हुआ है।