लखीमपुर खीरी – 73 जोड़े बंधे दांपत्य सूत्र में

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी//  लखीमपुर खीरी जिले के  तहसील पलिया क्षेत्र के ग्राम चंदन चौकी जो कि हमारे भारत नेपाल सीमा पर बसा हुआ है और यहां पर अधिकतर थारू जनजाति ही निवास करते है। बीते दिन  थारू जनजाति विकास परियोजना कार्यालय के प्रांगण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि सामूहिक विवाह योजना के तहत यहां पर ब्लॉक पलिया के 35 तथा ब्लाक निघासन के के 35 तथा ब्लाक बिजुआ के 3 जोड़ों सहित कुल 73 जोड़ों ने वर वधु के रूप में दांपत्य जीवन में बंध गये ।

73 जोड़ों को दांपत्य जीवन में सुख और हर्ष प्राप्त करने के लिए रामकुमार वर्मा विधायक ,सांसद अजय मिश्र टेनी, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह सभी ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया अजय मिश्र टेनी ने प्रत्येक जोड़े को एक कुकर प्रदान किया वन बीट हॉस्पिटल भीरा के चेयरमैन बहादुर सिंह ने प्रत्येक जोड़े को एक डिनर सेट प्रदान किया एक डिनर सेट में 51 बर्तन थे इस अवसर पर गुलाबो देवी मंत्री ने वर वधु को प्रमाण पत्र दिया शासन की ओर से 20000 तथा गृहस्थी के सामान के लिए भी 10000 कुल 30000 उनके खाते में भेज दिए हैं

रामकुमार वर्मा पूर्व सहकारिता मंत्री एवं विधायक ने कहा कि हमारे सरकार की नीति और नीयत बहुत ही स्पष्ट है बिचौलिए किसी भी प्रकार का फायदा नहीं उठा पाए इसलिए सरकार की सुविधा जनता तक पहुंचनी चाहिए इसीलिए पूरे 30000 उनके खाते में भेज दिए गए इस अवसर पर बोलते हुए खीरी के सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि भाजपा की सरकार प्रत्येक गांव को घर प्रत्येक गांव को बिजली और प्रत्येक व्यक्ति को घर अवश्य प्रदान करेगी उन्होंने भी कहा कि दांपत्य जीवन में बनने वाले जोड़ों के यहां शौचालय नहीं बना है तो इसके लिए 12000 दो किस्तों में उनको प्रदान किया जाएगा मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि हमारे भाजपा के शासन में महिलाओं का सम्मान होगा उनको शक्ति मिलेगी उनकी पहचान मिलेगी थारू जनजाति के क्षेत्र के लोगों से उन्होंने अपील की कि तुम्हारे लोगों के बीच से ही एस पीसीएस  डॉक्टर और इंजीनियर बनने चाहिए इस समारोह में  दांपत्य जीवन में बंधने वाले कोई भी व्यक्ति अपने को कमजोर या निर्धन न समझे वह बहुत ही धनवान है बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि जिनके विवाह समारोह में हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार खड़ी है। मैं भी उपस्थित हूं हमारे विधायक उपस्थित हैं हमारे सांसद उपस्थिति हैं यह उनके लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है

कार्यक्रम को सही रूप देने के लिए वी डी ओ पलिया ,राघवेंद्र तिवारी परियोजना अधिकारी चंदन चौकी यूके सिंह इस अवसर पर भारत नेपाल की सीमा पर रहने वाले लोगों ने समारोह को बहुत अधिक सुंदर बनाने के लिए मयूर नृत्य प्रस्तुत  कर सबका मन मोह लिया तथा थारू जनजाति की बालिकाओं ने एक सुंदर स्वागत गीत मंत्री जी तथा अन्य अतिथियों के स्वागत के लिए भी प्रस्तुत  किया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन की समाज कल्याण मंत्री श्रीमती गुलाबो देवी विधायक रामकुमार वर्मा सांसद अजय मिश्र टेनी जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक खीरी एस चिनप्पा तथा  मुख्य विकास अधिकारी भाजपा नेत्री कुंता ,अग्रवाल दीपक तलवार ,आरडी राय ,बिट्टू शुक्ला , भाजपा के अरविंद सिंह संजय ,विनीत मनार  वन बीट हॉस्पिटल भीरा के चेयरमैन बहादुर सिंह तथा मंत्री श्रीमती गुलाबो देवी की पुत्री साक्षी भी उपस्थित रहीं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *