हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन
लोनी बुधवार के दिन लोनी बार एसोसिएशन ने तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थानीय शाखा स्थापित किए जाने की मांग करते हुए वहा धरना-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। तथा इस बाबत महामहिम राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी इंदु प्रकाश सिंह को ज्ञापन भी सौंपा।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष झब्बर सिंह के द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में उल्लेख करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा है कि उत्तर प्रदेश काफी विस्तृत एरिया वाला प्रदेश है। जो घनी आबादी वाला है उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एक शाखा लखनऊ में स्थित है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायिक क्षेत्राधिकार में आते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को न्याय प्राप्त करने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जाना पड़ता है जहां उन्हें सुलभ व सस्ता न्याय प्राप्त नहीं हो पाता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्तागण काफी वर्षों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित किए जाने की मांग करते रहे हैं। आज फिर पुन: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित किए जाने के समर्थन में लोनी बार एसोसिएशन के सम्मानित अधिवक्तागण द्वारा लोनी तहसील मुख्यालय पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। लोनी बार एसोसिएशन की मांग है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित की जाए।