मऊ : ’’श्रावस्ती माॅडल’’ के तहत भूमि विवादो के निस्तारण के लिए 22 टीमो का गठन
संजय ठाकुर
मऊ : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर ’’श्रावस्ती माॅडल’’ के तहत भूमि विवादो के निस्तारण के लिए 22 टीमो का गठन किया गया है। सभी टीमों द्वारा गावो में जाकर भूमि विवादो का निस्तारण किया जा रहा है। दिनांक 23 फरवरी,2018 को सहादतपुरा, सारहू, छिछोरकरौदी, जगरनाथपुर, ओन्हईच, बेलचौरा जहांगीराबाद भटकृआपट्टी दयाराय, महुवार बसगितिया, पदमीडाड़ कासीमपुर, बहोरमपुर, चक अहिरानी, रौदा भगवानपुर, मदापुर समसपुर, सरायसादी, विक्रमपुर, चकसुरहुरपुर, बडार, महासो, बहलोलपुर, भोगवाजलालपुर गांवों में कल टीमें जाकर मामलो का निस्तारण करेंगी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी थानो से प्रातः 10:00 बजे टीमें गांव में पहुच जाये तथा सभी टीमें मौके पर सभी मामलों का निस्तारण करें।