कार्य में लापरवाही मिली को संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी-मऊ जिलाधिकारी
संजय ठाकुर
मऊ : जिला पोषण समिति/गोद लिए गांव से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूछा गया कि जनपद में कुल कितने बच्चे कुपोषित हैं। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 8 बच्चे कुपोषित हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने गोद लिए गांव अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग जिम्मेदारी के साथ कार्य नहीं कर रहें हैं। जिस गांव में बच्चे कुपोषित हैं उन बच्चों के उपर ध्यान देने के निर्देश दिये।
जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिए गांव में जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये, यदि कार्य में लापरवाही मिली को संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सहित सभी सी0डी0पी0ओ0 उपस्थित रहे।