होली के पहले एक बार फिर वापस आ सकती है ठण्ड, हो सकती है बारिश
रघुनाथ प्रसाद शास्त्री
तापमान में बदलाव लगातार जारी है। कहीं तेज धूप तो कहीं हवाएं चल रही हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मौसम में एकबार फिर से पलटवार हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को यूपी के कुछ हिस्सों में बदली छा सकती है, जिसके चलते बूंदाबांदी के भी आसार हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में बदली के कारण मौसम खुशगवार हो सकता है। बूंदाबादी के चलते हवाएं काफी राहत दिलाएंगी। वहीं रविवार को मौसम साफ हो जाएगा. इलाहाबाद, कानपुर, झांसी, गोरखपुर, बनारस के मौसम में भी खासा बदलाव देखा जाएगा।
पिछले दिनों से प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते फरवरी में ही खासी गर्मी महसूस की जा रही है। वहीं 22 फरवरी को प्रदेश का तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। मौसम निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी के मौसम में बदलाव की उम्मीदें नजर आ रही हैं। हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।