बाहुबली से माननीय बनने की चाहत रखने वाले अतीक अहमद पर दर्ज हैं 120 मुकदमे
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने वाले पूर्व सांसद अतीक अहमद पर 120 मुकदमें हैं। इनमें कई गंभीर अपराध के हैं। वह इन दिनों शुआट्स के अधिकारियों पर हमले के मामले में देवरिया जेल में बंद हैं।
नामांकन पत्र में दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक अतीक अहमद के पास लगभग बीस करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर लगभग पौने चार करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। अतीक के नाम एक करोड़ 23 लाख की चल तथा उनकी पत्नी के नाम पर लगभग छह लाख की चल संपत्ति है। वर्ष 1979 में दसवीं की परीक्षा देने वाले अतीक के पास कई राज्यों में प्रापर्टी है। इलाहाबाद में नवाब यूसुफ रोड पर 56 लाख की, कसारी-मसारी, नसीरपुर सिलना, पीपल गांव, झूंसी के कटका में तथा कौशांबी के चायल में लगभग डेढ़ करोड़ की प्रापर्टी है।
करबला, चकिया में 75 लाख का मकान, चकिया में 20 लाख मकान, दोंदीपुर में 85 लाख की जमीन, सिविल लाइंस में महात्मा गांधी मार्ग पर दो करोड़ की बिल्डिंग, राजरूपपुर में 65 लाख की जमीन, ओम प्रकाश सभासद नगर, नीम सराय में भी लाखों की जमीन है। इसके अलावा साउथ एक्सटेंशन पार्ट-दो नई दिल्ली में एक करोड़ का मकान, ग्रेटर नोएडा में 59 लाख का मकान, जामिया नगर ओखला, नई दिल्ली में 25 लाख का मकान व लखनऊ में गोमतीनगर के विजयंत खेड़ा में 16 लाख की प्रापर्टी है। स्ट्रेची रोड सिविल लाइंस में लगभग सवा करोड़ रुपये का उनका वाणिज्यिक भवन कुर्क भी हो चुका है। अतीक के पास मारुति जिप्सी, म¨हद्रा जीप, पीजो जीप, पजेरो, टोयोटा लैंड क्रूजर भी है। उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन के पास 52 लाख रुपये के 1750 ग्राम सोने के आभूषण व पौने दो लाख रुपये के 3810 ग्राम चांदी के जेवरात हैं। अतीक के पास लाइसेंसी रिवाल्वर, पिस्टल, रायफल और डीबीबीएल गन भी उनके पास है। उनकी पत्नी के पास लाइसेंसी रिवाल्वर, रायफल व बंदूक है।