नहीं रहीं बॉलीवुड की चाँदनी ‘श्री देवी’,कम उम्र में ही हासिल की थीं शोहरत की ऊंचाइयां
करिश्मा अग्रवाल
बॉलीवुड की ‘चाँदनी’ यानि श्रीदेवी का निधन हो गया है।जी हाँ।यकीनन विश्वास करना मुश्किल है लेकिन यहीं सच है कि दुबई में एक पारिवारिक शादी समारोह में शिरकत करने गई श्री देवी की वहाँ हार्ट अटैक से मौत हो गई है।इस खबर से पूरा बॉलीवुड जगत और उनके फैंस सदमें में है।सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी मौत की खबर आई उनके फैंस को इस पर यकीन नहीं हुआ और अचानक से आई इस ख़बर ने सबको सकते में डाल दिया है।
हिंदी ही नहीँ तमिल,तेलुगु,मलयालम,और कन्नड़ सिनेमा की भी थी सफल अभिनेत्री :
गौरतलब है कि, श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था और उनकी गिनती अपने समय की हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयाली और कन्नड़ फिल्मों की सफल हीरोइनों में की जाती है। 1975 में आई फिल्म जूली से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग में डेब्यू करने वाली श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार के तौर पर पहचानी जाती रही है।उनकी पहली फिल्म तमिल की ‘मून्द्र्हु मुदिछु’ थी।
1978 में किया था हिंदी फिल्मों का रूख़ :
तेलगू, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों में काम करने के बाद श्री देवी का बॉलीवुड में डेब्यू 1978 में आई फिल्म ‘सोलहवाँ सावन’ से हुआ।लेकिन उन्हें प्रसिद्धि 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली। 1983 में आई उनकी फिल्म ‘मवाली’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था।’नया कदम’ (1984), ‘मकसद’ (1984), ‘मास्टर जी’ (1985), ‘नजराना’ (1987) में अलग अलग तरीके के किरदार निभाकर उन्होंने खुद को एक समर्थ अभिनेत्री के तौर पर साबित किया।
‘मिस्टर इंडिया’ ने पहुँचाया लोकप्रियता की बुलंदियों तक :
1987 में आई उनकी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ ने श्री देवी को लोकप्रियता की ऊंचाइयों पर पहुँचा कर घर घर में एक जाना पहचाना चेहरा बना दिया। ‘सदमा’, ‘नागिन’, ‘निगाहें’, ‘चालबाज़’, ‘लम्हें, ‘खुदा गवाह’ और ‘जुदाई’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली श्री देवी को 2013 में ‘पद्म श्री’ का पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।श्रीदेवी ने 1996 में अपनी उम्र से लगभग 8 साल बड़े फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली और शादी के बाद फिल्मी दुनिया से अपनी दूरी बना ली लेकिन इस दौरान वह कई टीवी शो में नजर आईं।
‘इंगलिश विंग्लिश’ से किया था कमबैक :
श्रीदेवी ने साल 2012 में गौरी शिंदे की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से रूपहले परदे पर अपनी वापसी की. हिंदी सिनेमा से कई वर्षो तक दूर रहने के बाद भी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में उन्होंने बेहतरीन अभिनय से आलोचकों और दर्शकों को चौंका दिया था।इसके बाद पिछले साल उनकी फिल्म ‘मॉम’ रिलीज हुई।इसमें उन्होंने मां की भूमिका निभाई जिसे काफी पसंद किया गया था।