ट्रेनों में इस तरह कर देते थे यात्रियों का माल पार
शाहनवाज़ खान
बांदा. बुंदेलखंड के बांदा में आए दिन ट्रेनों में हो रही चोरियों और टप्पेबाजी को लेकर बांदा जीआरपी पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। मामला बांदा का है, जहां इंटरसिटी कानपुर पैसेंजर में टप्पेबाजों ने महिला के बैग से लाखों के जेवर चुरा लिए। ट्रेन में सफर के दौरान जब महिला ने बैग खोला तो जेवर गायब मिले, जिस पर महिला ने पति को सूचना दी व बाँदा लौटकर रेलवे स्टेशन में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई। वहीं कुछ घंटे बाद ही महिला की निशानदेही पर जीआरपी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरों के एक पूरे गैंग को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में महिलाओं समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल थे, जिनके पास से महिला के चोरी किए गए जेवरात के आलावा अन्य दूसरी चोरियों का सामान भी बरामद हुआ है।
बाँदा जीआरपी ने कार्यवाही करते हुए यात्रिओं से टप्पेबाजी करने वाले पूरे गैंग को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में महिलाओं समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल थे, जिनके पास से महिला के चोरी किए गए जेवरात के आलावा अन्य दूसरी चोरियों का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने चोरों से कई चोरियों के राज खुलवाए।
आपको बतादें की सोमवार सुबह शहर के रामलीला मैदान के पास की निवासिनी एक महिला और उसकी बहन इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन से शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने गांव भरुआ सुमेरपुर जा रही थी। जब रास्ते में महिला ने टिकट निकालने के लिए अपना पर्स खोला तो उसके लाखों की कीमत के जेवर गायब निकले। आनन-फानन महिला ने अपने पति को फ़ोन पर सूचना दी, जिसके बाद महिला अन्य साधन से बाँदा वापस लौट आई व अपने पति के साथ जीआरपी थाने जाकर इस चोरी की एफआईआर लिखाई थी।
पीडि़ता की निशानदेही पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्टेशन के ही समीप में डेरा बनाकर रह रहे लोगों से पूछताछ और जमा तलाशी ली, जिसमें उनके पास से करीब दस लाख के जेवर, पांच मोबाइल और भारी मात्रा में चोरी का सामान, ग्यारह सौ रुपया बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ट्रेनों में गैंग बनाकर घटना को अंजाम देते थे। इसी दौरान थानाध्यक्ष ने लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया और बाकी की तलाश जारी है, सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है।