नगर निगम की टीम पर हमला, दो चुटहिल
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : नगर निगम की टीम को शनिवार को एक बार फिर दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। चौफटका के पास गंदगी करने वाले दुकानदारों का चालान कर जुर्माना वसूला जा रहा था तभी कुछ दुकानदारों ने टीम पर हमला कर दिया। इसमें जहां नगर निगम के दो कर्मियों को चोट आयी तो वहीं निगम का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने इस मामले में तीन के खिलाफ नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शनिवार से गंदगी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई। वहीं अतिक्रमण हटाए जाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जोन संख्या-एक चौफटका के पास नगर निगम के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मौर्य की मौजूदगी में यह कार्रवाई चल रही थी। धूमनगंज व कैंट समीप चौफटका के पास सड़क व पटरियों पर गंदगी करने वाले दुकानदारों को चिह्नित करके उनका चालान किया जा रहा था। तभी कुछ दुकानदारों ने यह इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
दुकानदारों का आरोप था कि नगर निगम के कर्मचारी मनमाने ढंग से चालान काट रहे हैं। इससे दुकानदारों एकजुट हो गए और निगम कर्मचारियों व गाड़ियों पर पथराव करने लगे। इसमें मेठ विजय कुमार व बेलदार विनोद कुमार को हल्की चोट भी आ गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने छापेमारी कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास भी मौके पर पहुंची। हंगामा बढ़ता देख अन्य दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद कर वहां से हट गए। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी गई। इंस्पेक्टर धूमनगंज कमलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में हरिश्चंद्र, दिनेश व शिवम के खिलाफ नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। अभियान में सहायक अभियंता राकेश चंद्र पांडेय, अवर अभियंता टीएन त्रिपाठी व ज्ञानचंद्र मौर्य आदि शामिल रहे।