जनपद के प्रभारी मंत्री ने किया 03 दिवसीय लोक कल्याण मेले का उद्घाटन, 24 से 26 मार्च तक चलेगा लोक कल्याण मेला

सुदेश कुमार

बहराइच 24 मार्च। वर्तमान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाराज सिंह इण्टर कालेज परिसर में आयोजित 03 दिवसीय लोक कल्याण मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश के मा. मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागतगीत तथा कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय जरवल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

प्रदेश सरकार के गठन की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लोक कल्याण मेला स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मौर्य ने कहा कि विकास के मुद्दे पर वोट गाॅगकर भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र में सरकार बनायी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में सरकारों का गठन हुआ। हमने आमजन से किये गये विकास के वादों को पूरा किया और सबका साथ सबका विकास के साथ इसी पथ पर अग्रसर रहेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की बात हो या उत्तर प्रदेश सरकार की हमने बिना किसी भेदभाव के विकासपरक योजनाओ और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को आमजन तक पहुॅचाया है।

मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज के अन्तिम छोर पर खडे़ व्यक्ति रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य, शिक्षा और सम्मान से जोड़कर प्रदेश सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के देखे सपनों को पूरा करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि फसल ऋण मोचन जैसी योजना को लागू करके प्रदेश सरकार ने 86 किसानों के 01 लाख रूपये तक फसली ऋण को माॅफ किये जाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजना का मुख्य बिन्दु किसान व गरीब हैं। इसी को मद्देनज़र रखते हुए पिछले 01 वर्ष में रिकार्ड 37 लाख एम.टी. गेहूॅ की खरीद कर किसानों को लगभग 08 हज़ार करोड़ तथा 43 लाख एम.टी. धान की खरीद कर किसानों को लगभग 07 हज़ार करोड़ रूपये का भुगतान किया गया।

प्रदेश सरकार आलू किसानों को भी लाभकारी मूल्य दिलाने के प्रति गम्भीर है। इसके लिए मंत्रियों की उप समिति का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश गन्ना किसान भी सरकार शीर्ष प्राथमिकता में है। गन्ना किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए वर्तमान सरकार 01 वर्ष पिछले वर्षो का बकाया लगभग 27 हज़ार करोड़ रूपये का भुगतान गन्ना किसानों को किया है। वर्तमान खरीद के सापेक्ष लगभग 81 से 90 प्रतिशत तक गन्ना खरीद का भुगतान किया जा चुका है। प्रदेश के सभी चीनी मिलों को निर्देश दिये गये हैं कि 14 दिवस के अन्दर गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को किया जाए। उन्होंने कहा इन आदेशों की अनदेखी करने वाली मिलों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है।

कानून व्यवस्था को चाक-चैबन्द रखने के मद्देनज़र माफिया किस्म के संगठित व असंगठित अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है तथा महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए एण्टीरोमियो दल का गठन किया गया है। पूरे प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए 24 घण्टे के भीतर अपराधियों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। प्राथमिक स्तर से उच्च शिक्षा तक सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। स्कूली बच्चों को बेहतर ड्रेस, जूता, मोज़ा, स्वेटर इत्यादि का वितरण किया गया है ताकि शिक्षा के मन्दिर में सभी बच्च्चे एक समान दिखाई दें और उन्हें शिक्षा प्राप्त करने एक समान अवसर भी मिले। केन्द्र व राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब गरीब की कुटिया में बिजली की रोशनी में गैस के चूल्हे पर खाना बनेगा। इसके लिए उज्ज्वला योजना तथा सौभाग्य योजना के माध्यम से निःशुल्क बिजली व गैस के कनेक्शन प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वह दिन भी दूर नहीं जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना पूरा होगा और प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा सभी गरीबों के पास अपना पक्का मकान होगा।

जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा लागू की गयी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब बेटियों का विवाह कराया जा रहा है। इस योजना को भी बिना किसी भेदभाव के लागू किया जा रहा है। इससे दहेज की प्रथा के नाश के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तर्ज़ पर श्रम विभाग द्वारा भी सामूहिक विवाह योजना लागू की गयी है। उन्होंने बताया इिस योजना के शुभारम्भ अवसर पर इलाहाबाद में 177 जोड़ों का विवाह शाही अंदाज़ में सम्पन्न कराया गया था। सम्पूर्ण प्रदेश में रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जिले के चुन्निदा उत्पाद को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वनों और हरियाली से आच्छादित जनपद बहराइच की बात जाए तो यहाॅ के किसान काफी मेहनतकश हैं, परवल, केला, गन्ना, रेशम व अन्य फसलों में नित नये आयाम स्थापित कर रहें। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी।

विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने पं. उीनउयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करने की दिशा में सरकार कार्य रही है। सरकार की सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य धर्म, जाति, वर्ग के आधार पर बिना किसी भेदभाव के समाज व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज़ माफी के सम्बन्ध में संकल्प पत्र में किये गये वायदे सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में पूरा करके जनता को दर्शा दिया कि सरकार का मुख्य एजेण्डा बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास है। उन्होंने कहा कि किसान व गरीब सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। इसलिए फसल ऋण मोचन योजना के तहत लगभग 557 करोड़ रूपये का कर्ज माॅफ कर जिले के किसानों पर मुस्कराहट लाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने विद्युत आपूर्ति में वीआईपी कल्चर को समाप्त कर एक समान रूप में जिला व तहसील मुख्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए रोस्टर तय किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार का यह भी संकल्प है कि 02 अक्टूबर 2018 तक सभी ग्रामों को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त घोषित कर दिया जाए। इसके लिए उन्होंने कहा कि आमजन को सहयोग करना होगा। यह एक ताली बजाने की भांति कार्य है जो एक हाथ से नहीं हो सकता। इसके लिए सरकार के साथ-साथ आमजन को सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे अन्दर सामाजिक परिवर्तन के साथ साथ राष्ट्रीय भावना का संचार हो जाने से युवाओं के देश भारत में ऐसी क्षमता है कि यह पुनः सोने की चिड़िया बनकर विश्व गुरू का दर्जा प्राप्त कर सकता है।

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गुलाब चन्द्र शुक्ला ने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से जनपद में मेउिकल कालेज का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है और आवागमन के बेहतर अवसर के लिए बहराइच-गोण्डा के बीच बड़ी लाईन तथा सड़कों के चैड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण कार्य भी ज़ोर शोर से जारी है। उन्होंने किसानों की कर्ज़माफी का ज़िक्र करते हुए कहा कि जहाॅ वर्ष 2004 से 2009 के बीच पूरे भारत में 75 हज़ार करोड़ की कर्ज़माफी की गयी थी, वहीं वर्तमान सरकार के 01 वर्ष के कार्यकाल में मात्र उत्तर प्रदेश में 36 हज़ार करोड़ रूपये का कज़ऱ् माफ किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में प्रदेश में अच्छी कानून व्यवस्था रही है। इसके लिए सरकार के साथ-साथ सभी जिम्मेदार अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान में आमजन द्वारा सहयोग प्रदान करने के लिए आभार ज्ञापित करते हुए छुट्टा जानवरो की समस्या से निजात के लिए जिले में 02 गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। शीघ्र में ब्लाक स्तर पर भी गौशाला की स्थापना की जायेगी।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने कार्यक्रम को समबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के वर्ष के कार्यकाल में दिन-रात किये गये कार्य दिखाई पड़ने लगे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के 04 वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार एक भी आरोप नहीं लगा है। प्रदेश सरकार भी भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्ती से कार्य कर रही है। सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए मोबाइल ऐप भी जारी किया है। उन्होंने सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि सरकार जनता से किये अपने सभी वादों पूरा कर रही है और करती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने गत 01 वर्ष के दौरान विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों अन्तर्गत जनपद बहराइच द्वारा अर्जित की गयी उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोश सिंह ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर, मुख्य विकास अधिकारी राम चन्द्र, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी, पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम कुशवाहा, सांसद बहराइच के प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र गुप्ता, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह, प्रदेश के सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, सदस्य जिला पंचायत अमरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह व रणविजय सिंह, जिला महामंत्री जितेन्द्र त्रिपाठी व जय प्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी राज देव सिंह, जिला महामंत्री नन्हू लाल लोधी, संयोजक पिछड़ा वर्ग संजय जायसवाल, प्रभारी पयागपुर विधानसभा वीरेन्द्र मिश्रा, पुरूषोत्तम जायसवाल, श्रवण कुमार शुक्ला, समाजसेवी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, श्रमिक नेता योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, जनपद श्रावस्ती से आये हुए रामदेव आर्या, अमरनाथ प्रजापति, हरिनाम सिंह कुशवाहा, नेक राम पाण्डेय, राम केवल वर्मा, प्रवेश आर्यो व सिपाही लाल सहित अन्य सम्बन्धित लोग तथा जनपद बहराइच व रावस्ती के अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा कड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *