डेढ़ साल के बच्चे को पोलियो ड्राप पीते ही तबीयत गम्भीर
उमेश गुप्ता.
बलिया बिल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के रामपुर कानूनगोयान गांव में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकारण टीम द्वारा 18 माह के एक बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाते ही तबीयत खराब हो गई। परिवार के लोगों ने जिसे तत्काल सीयर सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया रेफर कर दिया. वही चिकित्सको का कहना है कि बच्चे की हालत पोलियो ड्राप पिलाने से नहीं बिगड़ी है, पोलियो ड्राप से किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं होता है.
इधर पोलिया ड्राप पीने से हरेराम के 18 माह के बच्चे की हालत बिगड़ने की खबर से गांव में खलबली सी गच गई। अस्पताल प्रशासन ने टीकाकरण टीम को तत्काल वापस बुला लिया। सीयर सीएचसी से टीकाकरण हेतु एएनएम कांती देवी की टीम रामपुर कानूनगोयान पहुंची। एएनएम श्रीमती कांती देवी के अनुसार उसने पोलियो के नई शीशी से गांव के पांच बच्चों को पोलियो की दवा पिलाया और टीका लगाया किंतु छठवें बच्चे के रुप में गांव के हरेराम के 18 माह के बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाया और टीका लगाने को अभी इंजेक्शन निकाल ही रही थी कि उसका तबीयत बिगड़ने लगा। बच्चे के आंख व हाथ-पैर में अजीब सा बदलाव देख परिजनों में घबरा सा गए। बच्चे को तत्काल उपचार हेतु सीयर सीएचसी लाया गया। जहां से बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
पोलियो ड्राप पीने से नहीं होती तबियत खराब
सीयर सीएचसी अधीक्षक डा. जीपी चौधरी ने पोलियो ड्राप पीने के कारण बच्चे की हालत बिगड़ने की घटना से सीधे इंकार करते हुए कहा कि बच्चे की तबीयत पहले से ही खराब थी। बावजूद एहतियातन टीकाकारण टीम को वापस बुला लिया गया है।