50000 दहेज में ना देने से शादी से किया इंकार
यशपाल सिंह
आजमगढ़, मुबारकपुर थाने के मुबारकपुर कस्बे की एक युवती गोरखपुर जिले के गजपुर गांव निवासी एक युवक से शादी होनी तय थी। शादी होने से पूर्व ही युवक पक्ष दहेज की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर लड़का पक्ष ने शादी करने से इंकार दिया। इस पर पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को युवक सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
मुबारकपुर थाने के मुबारकपुर कस्बा निवासी एक महिला के पति का निधन हो गया है। महिला गरीबी में अपनी बेटी की शादी करने के लिए गोरखपुर जिले के गगहा थाने के गजपुर गांव निवासी एक युवक से तय की थी। शादी की तारीख तय होने के बाद दहेज को लेकर लड़का पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया। इस पर युवती के मां ने मुबारकपुर थाने में दी गई तहरीर में कहा कि उसकी बेटी की शादी गोरखपुर जिले के गगहा थाने के गजपुर गांव निवासी मोहम्मद शकील पुत्र अब्दुल हक से तय हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के लिए दहेज में सोने की सिकड़ी व 50 हजार रुपये की मांग की जाने लगी। न देने पर शादी करने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस अरोपी मोहम्मद शकील सहित उसके परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच