महिलाये किसी मायने में किसी से कम नहीं है – डीआईजी विजय भूषण
मऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मऊ जिले के के नगर क्षेत्र स्थित तालीमुद्दीन महिला डिग्री कालेज, पहाङपुरा में महिला शिक्षा, सशक्तिकरण व बदलता परिवेश के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में आजमगढ मंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय भूषण सहित अन्य उपस्थित थे। कार्य़क्रम में महिला शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर चर्चा किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि डीआईजी विजय भूषण ने महिला अधिकारों और एकता पर केंद्रित उद्बोधन में कहा कि महिलाएं किसी मायने में किसी से कम नहीं हैं। राजनीति से दूर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम एक-दूसरे को ऊर्जा देने का माध्यम बनते हैं। वही कालेज की प्रधानाध्यापिका दिलशाद अफरोज ने कहा कि समाज के लोगों का महिलाओं के प्रति अगर गलत नजरियां बदल जाये तो महिलाओं को अपने सुरक्षा के लिए कराटे नही सिखना पङेगा। वही कार्य़क्रम में जिले के एसपी ललित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी शुक्ला और मधुबन सिओं श्वेता आशुतोष ओझा ने कालेज की छात्रों को उनकी सुरक्षा के प्रति सदैंव तत्पर रहने की बात करते हुए अपनें अपनें सदेंश दिये।