अखिल भारतीय अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न
संजय राय.
सिकन्दरपुर। अखिल भारतीय अन्नाद्रमुक उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं कि बैठक डाक बगला सिकन्दरपुर के प्रागण में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के बरिष्ट नेता व उत्तर प्रदेश के प्रभारी जय प्रकाश राय ने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा उत्तर प्रदेश के हर जनपद में कार्यकर्ताओं क ो मजबूत करने के लिये एक अभियान चलाया गया हैं जिसका शंदेश हम आपके पास लेकर आया हूँ। किसी भी दल पार्टी को मजबूत करने के लिये कार्यकर्ताओं कि आवश्यकता होती हैं। डा. वी. मैत्रेयन सासंद राज्य सभा के द्वारा पार्टी को गति देने के लिये ब्लाक से लेकर जनपद तक सगठन का गठन भी किया जायेगा । जिसकी शुरूवात वाराणसी शिव भोले कि नगरी से किया गया हैं। और वही से उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा या लोक सभा का चुनाव में पार्टी अपना सदस्य भी उतारने का काम करेगी । इस अवसर पर घनश्याम मिश्रा,डा. विष्णु शंकर,राज कपूर उपाध्याय,प्रेम प्रकाश , सरल यादव,अनिल यादव, सुनिल राय सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहें बैठक का संचालन सुरेन्द्र राजभर ने किया ।