मांगो को लेकर घोसी संघर्ष समिति ने किया धरना प्रदर्शन
संजय ठाकुर // रूपेंद्र भारती
मऊ : घोसी संघर्ष समिति द्वारा बुधवार को इंदारा दोहरीघाट रेल मार्ग के आमान परिवर्तन कार्य को जल्द शुरू करने आदि को लेकर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर जल्द कार्य शुरू करने की मांग किया गया।साथ ही पूर्व की भांति रेल बस को चलाने की मांग किया।साथ ही प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को जल्द आमान परिवर्तन,दोहरीघाट में टार्नीमल, आदि से संबोधित 6 सूत्रीमंग धरना स्थल पर आए तहसीलदार को सौंपा।
ब्लॉक प्रमुख एवं सपा नेता सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह सरकार विकास के नाम पर केवल लोगों को छलने काम किया है। आज घोसी में जो चल रही थी रेलगाड़ी उसे बंद करके रेलबस चलाया गया और अब उसे बंद करके घोसी के लोगों को आमान परिवर्तन के नाम पर छला जा रहा है ।जो रेल बस चल रही थी,उसको भी बंद कर दिया गया ।ऐसी सरकार नही चाहिए बल्कि हमे ऐसी सरकार चाहिए जो वर्तमान में पाये रोजगार में और बढ़ोत्तरी करें ।जनहित में इस पर ट्रेन को पुनः संचालित किया जाये या जब तक आमान परिवर्तन का कार्य शुरु नहीं हो जाता है तब तक रेल बस को ही चलाया जाये।
घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि घोसी क्षेत्र के बुनकरों ,व्यापारियों सहित अन्य लोगों की समस्याओं को देखते हुए जल्द से जल्द डीजल रेल बस को चलाया जाये अन्यथा व्यापक रूप से आंदोलन किया जायेगा।जिला पंचायत सदस्य अवधेश कुमार बागी एवं कामरेड शकील पाड़े ने कहा कि जब वर्तमान सरकार के मंत्री ने शिलान्यास किया तो लोगों के अंदर विकास की एक आस जगी थी परंतु आज कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आमान परिवर्तन का कार्य नही किया गया जिससे लोगो के अंदर आक्रोश पनपता जा रहा है ।यदि जनहित में रेलबस को चालू नहीं किया गया तो इंदारा में आप सभी लोगों की सहायता से सभी ट्रेनों को रोकने का भी कार्य किया जायेगा।कार्यक्रम में शायर सलमान घोसवी,तारिक ने अपने कलाम से लोगो को जागरूक किया।