घोसी संघर्ष समिति करेगी 18 अप्रैल को अपनी मागो के समर्थन में धरना-प्रदर्शन
संजय ठाकुर // रूपेंद्र भारती.
घोसी /मऊ : घोसी संघर्ष समिति घोसी की एक बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें 18अप्रैल 2018 दिन बुधवार को रेलवे स्टेशन घोसी पर होने वाले धरना प्रदर्शन, आंदोलन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
बताते चले कि दिसंबर 2016 में माननीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा इंदारा जंक्शन पर इंदारा जंक्शन से दोहरीघाट तक अमान परिवर्तन का शिलान्यास किया गया था, मंत्री जी ने यह भी कहा कि इसे सहजनवां गोरखपुर तक जोड़ दिया जायेगा, इसका बजट भी पास हो गया था लेकिन अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ,,,1 फरवरी से जो रेल चल रही थी वह भी बंद हो गया हम लोग समझे कि अब कार्य प्रारंभ हो जायेगा लेकिन पता चला कि बजट वापस हो गया है, बार बार घोसी संघर्ष समिति के तरफ से ज्ञापन देने के बाद भी सिर्फ आस्वासन ही मिला, लेकिन जब चर्चा का विषय बन गया कि बजट वापस चला गया है हम लोग फिर ज्ञापन दिए और उसमें 15 दिन का समय मांगा गया था लेकिन अभी तक कोई जबाब नहीं आया,,, इसलिए हम लोग आंदोलन करने पर मजबूर हो गए हैं क्योंकि बिना इसके लगता है कि क़ुछ होने वाला नहीं है।अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है।आप सभी से निवेदन है कि18 अप्रैल को कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन को सफल बनाने का अपील किया । इस अवसर पर अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, नौशाद खान, मन्नान खान, जहाँगीर खान, जियाउद्दीन खान, आकिब सिद्दीकी, आशिष पांडेय, निर्भय पांडेय, राजेश जयसवाल, गोपाल साहनी, राजीव रस्तोगी, अभय तिवारी, अमित सिंह, विशाल सिंह ,राजेश साहनी, बदरुलइस्लाम, खुर्शीद खान, नेहाल अख्तर, सनाउल्लाह आज़मी एवं बहुत से सद्स्य मौजूद रहे ।