साहब मैंने बेटी पढाई, और बेटी गवाई, पुलिस तो मामले की लीपापोती कर रही है – मृतका के मामा
कानपुर। यूनिवर्सिटी में अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करते हुए एक बेटी के परिजन आज धरने पर बैठने को मजबूर हो गये. परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाये है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनको केवल सांत्वना ही दी जा रही न तो उनकी सुनवाई के लिए कालेज प्रशासन आगे आ रहा है और न ही पुलिस प्रशासन कोई सही बात बता रही है
इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चौकी इंचार्ज जिसको निलंबित कर दिया गया था उसका नाम तहरीर से गायब बताया जा रहा है ऐसे में पुलिस का ढुलमुल रवैया सामने आ रहा है। मृत छात्रा की बहन और पिता रोते बिलखते अपनी बेटी के लिए स्टूडेंट्स के साथ धरने पर बैठ गए और उनका कहना है कि कोई सीधे मुह बात नही कर रहा पहले पुलिस ने दबाव बनाया अब यूनिवर्सिटी दबाव बना रही है हमें हर सूरत में इंसाफ की आस लगाए हुए हैं।
इस दौरान गेट के बाहर निकलकर सभी स्टूडेंट्स ने मृत छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए व एचओडी ममता तिवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया, ममता तिवारी को जेल में डालो वहीं हाथों में स्लोगन लिखे हुए अनिकेत दीक्षित, अनिकेत पांडेय व परिजनों तथा छात्र छात्राओ का आरोप है कि इस मामले से जुड़ी हुई मुख्य रोल जिसका रहा वह विभागाध्यक्ष ममता तिवारी व चौकी इंचार्ज अजय मिश्रा जिनकी वजह से मृतका के परिजन कोई ठोस कदम नही उठा सके नतीजा डिप्रेशन में आकर छात्रा ने ये कदम उठा लिया। स्लोगन में ममता तिवारी, अजय मिश्रा, अनिकेत दीक्षित, व अनिकेत पांडेय को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाए। मृतका के मामा ने बताया कि जैसे को तैसा मिलना चाहिए मेरी भांजी के साथ जो हुआ वह किसी के साथ न हो इन सबको फांसी होनी चाहिए।