जन समस्याओं के आडे आई नेतागिरी
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी आम आदमी पार्टी के लोनी विधानसभा प्रभारी ने जन समस्या निस्तारण को लेकर क्षेत्रीय सभासद द्वारा धमकी दिए जाने के मामले में थाने पर शिकायती पत्र देते हुए उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने व अपने अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।
आप के विधानसभा प्रभारी हाजी मोहम्मद अली का आरोप है कि दो दिन पूर्व समाज के कुछ नागरिकों ने उनके पास आकर उनकी कॉलोनी में तीन सरकारी हैंडपंप खराब होने की बात कहते हुए कहा था कि इसके कारण कॉलोनी वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि पीने के लिए भी उन्हें दूसरे स्थानों पर दूर जाकर वहां से पानी लाना पड़ रहा है। कॉलोनी वासियों द्वारा उक्त नलों को ठीक कराए जाने की मांग के मद्देनजर आप नेता ने प्रयास करते हुए उक्त तीनों नलों को ठीक करा दिया था। जिसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय सभासद चौधरी कम्मन पुत्र फखरुद्दीन को यह बात गवारा नहीं हुई, वह आग बबूला हो उठा और उसके घर पर पहुंचकर बोला कि यहां का सभासद तु है या हम हैं। और धमकी देते हुए कहा कि तू आजकल बहुत बड़ा नेता बनने लगा है अपनी औकात में रहो और आज के बाद मेरे वार्ड में कोई कार्य करने के लिए सोचना भी नहीं। यदि आज के बाद ऐसा कोई भी प्रयास किया तो तेरे परिवार का हाल क्या होगा ?..तू समझ भी नहीं सकता। विधानसभा प्रभारी ने उक्त मामले में थाने पर शिकायती पत्र देते हुए आरोपी कम्मन पुत्र फकरूद्दीन के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए अपने व अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा हेतु मांग की है।