पढ़ी लिखी जब होगी माता, घर की होगी भाग्य विधाता नारो से किया जागरूक
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी* ने बताया विभाग शतप्रतिशत नामांकन के लिए है प्रयासरत
मीरगंज. 4 अप्रैल 18. स्थानीय थाना क्षेत्र के बसेरवां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय से सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाली गयी। बुधवार के दिन सुबह 10 बजे सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रधानाध्यापक परमेश कुमार ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिसमे विद्यालय के शिक्षक व बच्चे शरीक होकर ग्राम पंचायत के बड़ेया , उसरापुर, बस्ती होते हुए कौआपार सहित आस-पास के गांवों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करते हुए नारा लगाया कि *घर-घर में दीप जलाएंगे, शिक्षा का उजियारा फैलाएंगे। दीप से दीप जलाएंगे , पूरे भारत को साक्षर बनाएंगे, पढ़ी लिखी जब होगी माता घर की होगी भाग्य विधाता, जो नाम नहीं लिखवाएगा वो जीवन भर पछताएगा* , जैसे नारों के साथ अभिभावकों को विद्यालय में अपने अपने बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया ।
इस सम्बन्ध में *जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दूरभाष पर हुई बातचीत में बताया कि छह से 14 वर्ष के बच्चों की शिक्षा उनका मूलाधिकार है। इसलिए शत प्रतिशत नामांकन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग सतत प्रयत्नशील है। स्कूल चलो अभियान इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो अभिभावकों को अपने बच्चो के नामांकन के लिए प्रेरित करता है। परिषदीय विद्यालयों में 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू हो गया है। जिसमें अभिभावक शत प्रतिशत नामांकन कराए। इसके लिए विभाग प्रयत्नशील है। इस पुनीत कार्य में हम सभी को आगे आने की जरूरत है। इस अवसर पर माधवेन्द्र प्रताप , श्याम जी मौर्य, जितेंद्र कुमार शांति देवी गीता देवी, निर्मला देवी , मैनादेवी सहित गांव के सम्भ्रांत लोग रैली में मौजूद रहे ।