इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 23 जून से
मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय की 29 मई से होने वाली समस्त परीक्षाएं अब 23 जून से प्रारम्भ होंगी।
उक्त जानकारी राज्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. साहब लाल मौर्य ने देते हुए बताया है कि कुछ महाविद्यालयों द्वारा प्रत्यावेदन दिया गया कि अभी पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है और परीक्षार्थियों से परीक्षा शुल्क आदि प्राप्त नहीं की जा सकी है। अतः 29 मई से होने वाली परीक्षाओं की तिथि बढ़ाई जाय। जिसके मद्देनजर कुलपति ने उक्त प्रकरण परीक्षा समिति के सम्मुख विचारार्थ प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया। व्यापक छात्रहित के दृष्टिगत परीक्षा समिति ने अपनी बैठक में 23 जून से परीक्षा प्रारम्भ कराने का निर्णय लिया। इसके साथ ही महाविद्यालयों को यह भी निर्देश दिया गया है कि विद्यार्थियों के शेष पाठ्यक्रम का पठन पाठन अतिरिक्त कक्षाएं चलवाकर इस अवधि में पूर्ण करा लें।