वायु योद्धाओं की जान बचाने वाले नाविक को वायु सेना ने किया सम्मानित
आफताब फारुकी
इलाहाबाद,। दो वायु योद्धाओं की जान बचाने वाले नाविक को मध्य वायु कमान मुख्यालय भारतीय वायु सेना इलाहाबाद की तरफ से गुरूवार को “मेल-मिलाप दिवस” के अवसर पर एयर वाइस मार्षल श्रीश मोहन वी एम, एयर डिफेंस कमांडर ने उन्हें सम्मानित किया तथा 15 हजार रुपये नकद राषि देकर पुरस्कृत किया।
गौरतलब है कि गत आठ अप्रैल को वायु सेना स्टेशन बमरौली से नौ वायुयोद्धा संगम पर स्नान के लिए गए थे। तत्पष्चात वापस आते समय चार वायुयोद्धा एलएसी आयुष मिश्रा एवं शुभम कुमार, एसी मयंक अग्निहोत्री एवं सत्यम आर्य ने तट के पास लकड़ी के चबूतरे पर थोड़ी देर विश्राम करने का निर्णय लिया। कुछ देर चबूतरे पर बैठने के बाद वापस आने के लिए जैसे ही खड़े हुए, लकड़ी गीली होने के कारण एक का पैर फिसल गया और पानी में गिर गये। अन्य तीन साथियों ने उन्हें पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया, किन्तु पानी के तेज बहाव एवं गीली मिट्टी होने के कारण वे भी अपना सन्तुलन खो बैठे और सभी पानी में गिर गये। जल प्रवाह अत्यधिक तेज होने एवं गहरे पानी के कारण उन सभी के प्रयास निरर्थक साबित हो रहे थे।
तभी एक नाविक राजेश निषाद पुत्र ओमकार निषाद, निवासी झूंसी ने इन वायुयोद्धाओं के जीवन को बचाने के लिए अपने प्राणों को दांव पर लगा दिया। इन्होंने आयुष मिश्रा का हाथ पकड़कर गहरे पानी से बाहर निकाल लिया। इसके पष्चात आयुष मिश्रा एवं नाविक राजेश निषाद ने मिलकर शुभम को भी पानी से बाहर निकाल कर उसके प्राणों की रक्षा की। किन्तु दुर्भाग्यवश मयंक अग्निहोत्री और सत्यम आर्य को नहीं बचाया जा सका और गहरे पानी में डूबने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। नाविक राजेश निशाद के इस साहसिक कार्य के कारण हमारे दो वायुयोद्धाओं के प्राणों की रक्षा हो सकी। जिसके लिए उसे सम्मानित किया गया है।