ना जाने कब बहूरेगें बंद पड़े औराई चीनी मिल के दिन, औऱाई बंद पड़े सहकारी चीनी मिल को चालू करने की उठी मॉंग
प्रदीप दूबे बिक्की
औराई भदोही। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ,मै कुशल तिवारी औराई निवासी आपको याद दिलाना चाहता हूँ कि आपने उपरौठ जनसभा में औराई चीनी मिल को शुरू कराने की बात कही थी आपको शायद याद न रहा हो। हमारे औराई बिधानसभा ही नहीं बल्कि भदोही,मिर्जापुर,वाराणसी,इलाहाबाद जिले में ईख की खेती खत्म होने के कगार पर है,और किसान को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस चीनी मिल के शुरू होने से ईख की खेती मे बहुत अधिक उन्नती होगी तथा युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
कई माननिय लोग प्रयास कर चुके है लेकिन कोई नतिजा नही निकल पाया। आप प्रदेश के मुखिया है आप के चाहने से संभव हो सकता है। मै कौशल कुमार जन सुनवायी के तहत जवाब मॉगा तो जवाब आया कि औराई सहकारी चिनीमिल लगभग दश सालों से बंद पड़ा है सभी कल पूर्जा जर्जर हाल मे हैं चिनीमिल को पून: चालू करने मे दो सौ करोड़ का बजट आयेगा। औराई सहकारी चिनीमिल को सन 1991-1992 से गन्ने की उपलब्धता मे कमी आती गयी। जिसके फल स्वरूप चिनीमिल रूग्ण होकर सत्र 2006-2007 के पष्चात गन्ने के अभाव मे बंद हो गयी। चीनीमिल को दूबारा चालू करने मे गन्ने का सघन बिकाश करना होगा। मिल को दूबारा चालू कराने म लगभगे 200 करोड़ की सहायता की आवश्यकता होगी व 12 से 14 मॉह का समय लगेगा। बिना शासन के बित्तिय सहायता से इस मिल को चलाया जाना संभव नही होगा।